हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर जेल (Hajipur Jail) में मंगलवार (05 मार्च) को एक कैदी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मृतक कैदी की पहचान अशोक राय के रूप में की गई है. मर्डर केस के मामले में बंद था. अशोक राय सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय गांव का रहने वाला था.
दरअसल यह मामला हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के मंडल कारा की है, जहां कुछ महीने पहले 307 (हत्या का प्रयास) के मामले में जेल में बंद हुए व्यक्ति अशोक राय की आज जेल में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद जेल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लेकर पहुंची है और घटना की पूरी जानकारी परिवार वालों को दे दी गई है.
घटना को लेकर यह बात सामने आ रही है कि हत्या के आरोप में बंद अपराधियों ने जेल के अंदर कैदी की हत्या की साजिश रची है और अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है और अशोक को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है क्योंकि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह भी मारपीट 307 के मामले में जेल में बंद था. आखिर जेल के अंदर कैसे एक कैदी दूसरे कैदी की हत्या कर सकता है इस पर भी सवाल अब खड़े होने लगे हैं और जेल प्रशासन सवालों के घेरे में आ चुका है.
हालांकि इस मामले में डीएसपी गौरव कुमार यादव ने बताया कि 307 के मामले में जेल में बंद कैदी अशोक राय की हत्या कर दी गई है. जेल में ही मारपीट के दौरान घटना हुई है. हम लोग को सूचना मिली है हम लोग पहुंचे.परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- सीवान में 50 लाख से अधिक की चोरी, नौकरों ने खाने में दे दी थी नशे की दवाई, सोते रहे घर के लोग