(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hajipur Murder: हाजीपुर में कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस के साथ लोगों ने की धक्का-मुक्की
Hajipur Crime: हाजीपुर के गोरौल थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में स्थित झुनझुन साइबर कैफे के संचालक को अपराधियों ने गोली मारी. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हमला किया.
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में अपराधी लगातार कारोबारियों को निशाना बना रहे हैं. स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद अब अपराधियों ने साइबर कैफे के संचालक को निशाना बनाया है. मंगलवार को बीच बाजार में साइबर कैफे संचालक विकास कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को इस दौराना लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. काफी देर तक समझाने के बाद लोग शांत हुए.
हाजीपुर के गोरौल थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में स्थित झुनझुन साइबर कैफे के संचालक विकास कुमार की हत्या कर दी गई. बाइक सवार दो अपराधियों ने साइबर कैफे के अंदर जाकर उन्हें तीन गोली मारी. विकास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस सहित जिले के कई बड़े पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इस बीच वहां पर विकास के परिजन और स्थानीय लोगा भी जुट गए और हंगामा करने लगे. लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की.
ये भी पढ़ें- Patna News: राजा-महाराजा से कम नहीं थी BMSICL के महाप्रबंधक की जिंदगी, 8 करोड़ की जमीन-मकान, बैंक में 50 लाख
अपराधी की तुरंत गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग
परिजन अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी और मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. लोगों के आक्रोश को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा. हाजीपुर एसडीपीओ राघव दयाल ने लोगों को किसी तरह शांत कराया. वहीं इस घटना को लेकर महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है. विकास के चचेरे भाई की 2014 में हत्या हुई थी, इस मामले में उसने गवाही दी थी. हालांकि पुलिस हर तरह से मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Siwan News: कश्मीर में कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से बिहार के दो मजदूरों की मौत, दोनों सीवान के रहने वाले