हाजीपुर: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला कॉलेज के पास शुक्रवार (15 सितंबर) की सुबह एक मछली व्यवसायी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. शहर के बीचोबीच सुबह-सुबह फायरिंग से हड़कंप मच गया. मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सुनील सहनी के रूप में की गई है. बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और सुनील सहनी के चेहरे पर पांच गोली मार फरार हो गए. मौके पर ही युवक की मौत हो गई.
परिजन बोले- किसी से नहीं थी कोई दुश्मनी
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने हाजीपुर में शहर को जाम कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर आगजनी कर हंगामा करने लगे. हालात को काबू में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की करनी पड़ी. बदमाशों ने सुनील की हत्या क्यों की है इसकी वजह सामने नहीं आई है. परिजनों का कहना है कि वह मछली बेचता था. किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
'लगातार मारी जा रही गोली, किस काम की पुलिस?'
हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया. कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार लोगों को गोली मारी जा रही है, पुलिस किस काम की है? पुलिस सिर्फ पैसे की उगाही में लगी हुई है. गुस्साए परिजनों और लोगों ने हाजीपुर के गांधी चौक पर सड़क जाम किया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने में जुट गई. हालांकि लोग मानने को तैयार नहीं थे.
स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा अन्य पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. आगे की कार्रवाई से पहले पुलिस ने पहले लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. इस पूरे मामले में एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की गई है. परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया है. हम लोग मामले में कार्रवाई कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Patna Triple Murder: पटना के फतुहा में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, 3 लोगों की मौत, एक शख्स की हालत गंभीर