हाजीपुरः लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार में बुधवार की देर शाम एक बदमाशों ने एक 22 साल की युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. युवती बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही थी. इसी दौरान लालगंज बाजार में बाइक सवार अपराधी पहुंचे और युवती पर गोली चला दी. युवती के सीने में दो गोली लगी थी. लोग अस्पताल लेकर जा ही रहे थे कि युवती की रास्ते में ही मौत हो गई.


युवती की पहचान अंकिता शर्मा (22 वर्ष) के रूप में की गई है. वो लालगंज बाजार निवासी रविंद्र शर्मा की बेटी है. बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो बच्चों को कंप्यूटर क्लास देने के लिए जाती थी. हर दिन की तरह बुधवार को भी वो घर से गई थी. देर शाम करीब आठ बजे वापस आने के समय रास्ते में यह घटना हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. इस मामले में पुलिस जांच में  जुट गई है. पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा गया.


यह भी पढ़ें- सोनू ने सोनू की सुन ली... नालंदा के इस 11 साल के बच्चे का पटना के स्कूल में सोनू सूद ने कराया एडमिशन, पढ़ें क्या कहा


तीन दिन पहले भी हुई थी एक छात्रा की हत्या


बता दें कि इस घटना से तीन दिन पहले ही हाजीपुर के महुआ में इसी तरह एक 18 साल की छात्रा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वो घर से कोचिंग क्लास करने के लिए निकली थी. इस तरह की घटना के बाद अब छात्रों में दहशत जैसा माहौल है.


युवती की मौत के बाद परिजनों से मिलने के लिए बीजेपी के स्थानीय विधायक संजय सिंह अस्पताल पहुंचे. संजय सिंह ने कहा कि जो भी अपराधी होंगे वो पकड़े जाएंगे. एक बेतुका बयान देते हुए कहा कि किसी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी जाए तो उससे कानून-व्यवस्था पर सवाल नहीं हो सकता है. पुलिस इस घटना में कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक की आ गई तारीख! नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया समय