Hajipur News: चोरी के आरोप में बीच सड़क पर भीड़ ने लड़की को जमकर पीटा, महिला ने खींचे बाल, कपड़े भी फाड़े
Bihar Viral Video: लड़की की पिटाई का वीडियो शनिवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. घटना शुक्रवार दोपहर की है. लड़की पर पर्स और मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा है.
![Hajipur News: चोरी के आरोप में बीच सड़क पर भीड़ ने लड़की को जमकर पीटा, महिला ने खींचे बाल, कपड़े भी फाड़े Hajipur News: A Girl Beaten fiercely on the Charge of Theft on the Middle Road ann Hajipur News: चोरी के आरोप में बीच सड़क पर भीड़ ने लड़की को जमकर पीटा, महिला ने खींचे बाल, कपड़े भी फाड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/3811631de397ee9e3bc07cced96764461667636787837576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में बीच बाजार में चोरी के आरोप में एक लड़की की सरेआम जमकर पिटाई हुई है. बीच सड़क पर भीड़ ने लड़की को खूब मारा-पीटा. महिलाओं ने उसके बाल खींचे. कपड़े भी पिटाई में फट गए. लड़की के ऊपर मोबाइल, पर्स चोरी का आरोप लगा है. घटना नगर थाना क्षेत्र के बीच शहर भागवत मार्केट कचहरी रोड की है. शुक्रवार की दोपहर एक बजे महिलाओं और पुरुष ने घेर कर लड़की को खदेड़ते हुए पीटा. इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया. वीडियो शनिवार से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा.
भीड़ से छुड़ाकर ले गई पुलिस
बताया जाता है कि लड़की चोरी कर रही थी. उधर, चोर पकड़े जाने की खबर मिलते ही मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस और और नगर थाना की पुलिस पहुंची. किसी तरह लोगों के भीड़ से लड़की को छुड़ाकर थाना की ओर खींच कर ले गई. लड़की की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
लड़की लगाती रही छोड़ने की गुहार
लोगों की भीड़ में पकड़ी गई लड़की चीखते चिल्लाते और छोड़ने की गुहार करती रही, लेकिन भीड़ लड़की के ऊपर हावी हो गई. एक लड़की को दूसरे महिला द्वारा बाल खींच कर घसीटा गया. उसे कोई बच्चा चोर कह रहा था तो कोई मोबाइल और पर्स चोरी का आरोप लगा रहा था. हद तो तब हो गई जब पुलिस वाले पहुंचे तो पुलिस वाले भी लड़की का बाल पकड़कर खींचते हुए नजर आए. घटनास्थल से कुछ दूर तक पैदल बीच कर सड़क पर पुलिस और पब्लिक द्वारा आरोपी लड़की को थाना की ओर ले जाया गया. इसके बाद जब पुलिस की गाड़ी नहीं पहुंची तो एक महिला कॉन्स्टेबल द्वारा रिक्शा पर बैठाकर थाना भेज दिया गया.
मामले पर पुलिस अधिकारी फिलहाल चुप
इस मामले पर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. जिस महिला द्वारा लड़की के ऊपर चोरी का आरोप लगाया गया था उसने रात तक शिकायत नहीं की थी. इसको लेकर पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. आरोप लगाने वाली महिला हाजीपुर के चंद्रालय की बताई जा रही है. वहीं चोरी के आरोप में पकड़ी गई लड़की हाजीपुर के रहीमापुर के रहने वाली बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: चार साल के प्रिंस के गले में फंसा जींस पैंट का बटन, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस तरह बची जान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)