Hajipur News: मदन सहनी की केंद्र को चेतावनी, हाथ में तलवार लेकर कहा- आरक्षण दें नहीं तो गद्दी से उतार देंगे
Bihar Politics: बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी आरक्षण को लेकर पदयात्रा पर हैं. रविवार को वो हाजीपुर पहुंचे थे जहां उन्हें तलवार भेंट की गई.
हाजीपुर: बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (Madan Sahni) ने रविवार को हाथों में तलवार लेकर केंद्र सरकार को गिराने की चेतावनी दे डाली. मदन सहनी ने तलवार लहराते हुए केंद्र सरकार (Central Govt) को ललकारा और कहा कि अगर समय रहते केंद्र सरकार हमारी ताकत को नहीं पहचानेगी तो जो हथियार आपने दिया है, जो ताकत हमें दी है उसी ताकत की बदौलत हम केंद्र सरकार को गद्दी से उतार देंगे. बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी आरक्षण की मांग को लेकर कुध समय से पदयात्रा कर रहे हैं. इसी दौरान ही वह हाजुपीर पहुंचे थे जहां तलवार देकर उनका स्वागत किया गया था.
‘तलवार अति पिछड़ों की ताकत है’
कल्याण मंत्री ने कहा कि आप लोग भी इस यात्रा में शामिल हों. इसी ताकत के भरोसे केंद्र सरकार से अपने अपना हक आरक्षण लेंगे. इधर, सहनी के इस बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि तलवार अति पिछड़ों का ताकत है और लोकतंत्र में तलवार सिंबल है. इसे आप भटकाने की कोशिश न करें. बता दें कि बिहार के मंत्री मदन साहनी पिछले छह दिनों से चंपारण से आरक्षण बचाओ और हक के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं. इसी बीच रविवार को वो हाजीपुर पहुंचे थे जहां एक सभा को संबोधित किया.
आरक्षण मामले पर केंद्र सरकार का घेराव
मंत्री मदन सहनी का सभा में तलवार देकर स्वागत किया गया था. उधर, हाथ में तलवार मिलते ही उनका का हौसला बुलंद हो गया और वह सीधा केंद्र पर हमला बोल गए. मंत्री ने सीधे तौर पर अति पिछड़ों के लिए आरक्षण की मांग की और कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण मामले पर कुछ फैसला नहीं लेंगी तो बिहार के नेता और मंत्री हिंसक रूप से अस्त्र का प्रयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें- Motihari News: मोतिहारी में यूरिया कालाबाजारी की जांच में गए अधिकारी के साथ मारपीट, दुकानदार ने बांस से पीटा