हाजीपुर: तलवार की ताकत पर केंद्र की सत्ता को बदल देने वाली मंत्री मदन सहनी (Madan Sahni) के बयान के बाद अब बिहार में सियासत तेज हो गई है. सोमवार को बिहार में बीजेपी और जेडीयू आमने सामने हो गई है. मदन सहनी के बयान पर बीजेपी विधायक अवधेश सिंह (Awadhesh Singh) ने तंज कसते हुए कहा कि मदन साहनी बड़े नेता हैं. उनसे भी बड़े नेता हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जो प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. अगर मदन सहनी ने प्रधानमंत्री को हटाने का सपना देख लिया तो कोई खराब बात नहीं है.


नीतीश कुमार भी तो देख रहे पीएम बनने का सपना


आगे अवधेश सिंह ने कहा कि लोगों द्वारा चुनी हुई केंद्र सरकार है. न की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृपा वाली सरकार है. इन लोगों को तलवार की नोक पर नाचते और नचाते रहने दीजिए. फिर 2024 में चुनाव होगा और बीजेपी की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. जो लोग इस तरीके का बयान दे रहे हैं उन लोगों को भी पता है कि अगली बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. इस बात में कोई दो राय नहीं है. जिसको जो सपना देखना है देख ले. अच्छी बात है सपना देखना भी चाहिए. नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री बनने का सपना लिए बैठे हैं.


सहनी ने कहा था तलवार के दम पर केंद्र सरकार गिराएंगे


रविवार को बिहार सरकार समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी आरक्षण पदयात्रा पूर्वी चंपारण से करते हुए हाजीपुर पहुंचे थे. वहां एक सभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने तलवार लहराते हुए केंद्र सरकार को ललकारा था और कहा था कि आप लोग जो ताकत हमें दिए हैं. इसी ताकत और इसी हथियार के बदौलत केंद्र सरकार को गद्दी से उतार देंगे. अपना हक और आरक्षण लेंगे. मदन सहनी केंद्र सरकार से लगातार अति पिछड़ों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं. इसलिए वो काफी दिनों से पदयात्रा भी कर रहे. 


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Updates: बिहार में दो दिनों बाद बढ़ेगी ठंड, पछुआ हवा चलने से गिरेगा तापमान, जानिए अपडेट