Women Reservation Bill: सिद्दीकी के विवादित बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- 'ऐसी जमात भारत की शक्ति...'
Vijay Kumar Sinha Statement: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा शनिवार को हाजीपुर में हुए हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अब्दुल बारी सिद्दीकी को आड़े हाथों लिया.
![Women Reservation Bill: सिद्दीकी के विवादित बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- 'ऐसी जमात भारत की शक्ति...' Hajipur News Bjp Leader Vijay Kumar Sinha Targets RJD leader Abdul Bari Siddiqui Statement on Women Reservation Bill ann Women Reservation Bill: सिद्दीकी के विवादित बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- 'ऐसी जमात भारत की शक्ति...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/4c02185c66d0be5ee167a2d2cce50e561696066510484169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुर: आरजेडी के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शुक्रवार (29 सितंबर) को महिला आरक्षण पर विवादित बयान देकर फंस गए हैं. बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अब्दुल बारी सिद्दीकी पर शनिवार को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह महिलाओं का अपमान है, यह विकृत मानसिकता के सोच वाले लोग हैं जिस महिला को हम लोग शक्ति स्वरूपा माता, बहन के रूप में सम्मान देते हैं, उसके प्रति इस तरीके की भावना व्यक्त करने वाले लोग की मानसिकता साफ बताती है कि ऐसी जमात भारत की शक्ति को अपमान कर रहे हैं.
अब्दुल बारी सिद्दीकी का विवादित बयान
बिहार के मुजफ्फरपुर में आरजेडी के बड़े नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण को लेकर महिलाओं के ऊपर विवादित बयान दिया था. सभा के संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा था कि 'महिलाओं के आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली औरत नौकरी में चली आएंगी तो आपके महिलाओं का हक और हुबूब मिलेगा?'
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दिया जवाब
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा अपनी पार्टी के नेता और समर्थकों के साथ हाजीपुर में हुए हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत के दौरान अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को अपमानित किया है. उनकी सोच छोटी है इसलिए ऐसा कह दिया.
आपत्तिजनक बयान पर सिद्दीकी ने किया खेद प्रकट
महिला आरक्षण बिल पर मुजफ्फरपुर में दिए गए आपत्तिजनक बयान पर सिद्दीकी ने खेद प्रकट किया है. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि 29 सितंबर (शुक्रवार) को मुजफ्फरपुर में अति पिछड़ा सम्मेलन कार्यक्रम में गए थे. इस दौरान महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही थी और काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पहुंची हुई थीं उन लोग को समझाने के लहजे में और मजाकिया तौर पर में हमने बोला था.
ये भी खबरें पढ़ें: Women Reservation Bill: 'अब्दुल बारी सिद्दीकी की फिसली जुबान, कहा- 'आरक्षण मिलने के बाद महिलाएं लिपस्टिक-पाउडर...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)