हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में बड़ा नाव हादसा हुआ है. अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर जा रहे लोगों से भरी नाव गंडक नदी में पलट गई. पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. नाव पर 20 से 25 लोग सवार थे. नदी के बीच तेज धार में नाविक ने संतुलन खो दिया जिसके चलते हिचकोले खाते हुए नाव डूब गई. नाव हादसे के बाद हड़कंप मच गया. घटना लालगंज थाना क्षेत्र के जफराबाद गंडक नदी के पास हुई है. मरने वाले एक ही परिवार के दो युवक हैं.


घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति दूसरे प्रदेश में गाड़ी चलाता था. सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई थी. आज बुधवार को लोग उसका अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे. अंतिम संस्कार में परिवार के साथ-साथ गांव के लोग भी थे. इसी बीच नदी में यह हादसा हो गया. घटना के काफी देर बाद स्थानीय गोताखोरों और प्रशासनिक टीम ने दोनों शव को निकाला. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.



यह भी पढ़ें- VIDEO: लालू यादव के सिंगापुर पहुंचते ही बेटी रोहिणी आचार्य का रिएक्शन देखें, पिता को देख सबसे पहले किया ये काम


घटना के बाद मचा कोहराम


इधर, एक ही परिवार में एक साथ दो युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नाव हादसे पर लालगंज के अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि नाव से जा रहे दो युवकों की डूबकर मौत हो गई है. हमलोगों ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन करवाई. दोनों युवकों के शव को बरामद कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया गया है. मृतकों के परिवार वालों को चार चार लाख रुपया मुआवजा दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar By Election 2022: चुनावी मैदान में तेजस्वी को पटकनी देने के लिए उनकी मामी तैयार, आज नामांकन करेंगी इंदिरा यादव