Bihar Hajipur News: बिहार में 'सुशासन' की पोल एक बार फिर खुलती नजर आई. हाजीपुर के राघोपुर में एक कार्यक्रम में गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav) की गाड़ियों का काफिला, नाव पर सवार होकर एक ओर से दूसरी ओर ले जाया गया. इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम भी स्टीमर से जाते दिखे. 


राघोपुर वही विधानसभा है जहां से राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जीतकर विधानसभा पहुंचते हैं. इसी विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी   यहां लोगों की लंबे समय से मांग है कि एक पुल बनाया जाए लेकिन अभी तक ऐसा ना होने की वजह से सरकार को नाव पर सवार होना पड़ा.


1975 में भी नाव से आए थे सीएम!
दरअसल, दोनों नेता राष्ट्रीय जनता दल के नेता रहे भोलाबाबू के निधन के बाद उन्हें राघोपुर में श्रद्धांजलि देने गए थे.  वहीं राघोपुर में भोलाबाबू के घर पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वह साल 1975 में भी जेपी यानी जय प्रकाश नारायण के साथ यहां आए थे. तब भी वह नाव से ही यहां आए थे.


सीएम के काफिल के पीछे दौड़े लोग
बता दें महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ बिहार के VIP विधानसभा क्षेत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के चुनावी क्षेत्र  राघोपुर पहुंचे थे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को देखने और मिलने के लिए क्षेत्र के लोग व्याकुल थे. हजारों हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के पीछे दौड़ लगाते और हल्ला हंगामा करते ग्रामीण, नीतीश कुमार का काफिला के पीछे पीछे दौड़ते हुए नदी किनारे तक पहुंचाया.


तेजस्वी यादव के सामने तेजस्वी के क्षेत्र की जनता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने शिकायत का आवेदन भी देते दिखे. मुख्यमंत्री ने शख्स लोगों की समस्या सुनी और तुरंत जिले के डीएम को आवेदन देखकर समस्या का निपटारा करने का आदेश दिया. मौके पर मौजूद एक महिला ने कहा कि हम अपनी समस्या लेकर नेता से मिलना चाह रहे थे लेकिन मिलने नहीं दिया.


बिहार में CBI की एंट्री रोकने की तैयारी पर सरकार में दो फाड़, RJD और कांग्रेस साथ, CM नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब


यह भी पढ़ें- VIDEO: मेले में भीड़ के बीच हाथी पर चढ़कर बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने राइफल से चलाई गोली, वीडियो वायरल