बिहार: दारू पार्टी के बाद DPS के प्रिंसिपल की मौत, एक दिन पहले युवक की भी गई थी जान, जहरीली शराब से मरने की आशंका
DPS School Principal Death: महनार की दिल्ली पब्लिक स्कूल में शराब पार्टी हुई. इसके बाद गुरुवार रात प्रिंसिपल की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई. प्रिंसिपल जय प्रधान दार्जिलिंग के रहने वाले थे.
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में बीते दिनों में संदिग्ध हालत में दो लोगों की मौत हुई है. परिजनों के मुताबिक दोनों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. महनार थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शराब पार्टी हुई थी. इसके बाद गुरुवार की रात प्रिंसिपल की हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई. इसी थाना क्षेत्र में ऐसे ही एक राहुल नाम के युवक की मौत 30 नवंबर को हुई थी. उसने भी शादी में शराब का सेवन किया था. इस खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में लगी है. बड़े अधिकारी भी मौत का कारण जानने में लगे हैं. परिजनों का कहना है कि शराब पीने के बाद इनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. दोनों ने मौत से पहले शराब का सेवन किया था. हालांकि मामले को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है.
डीपीएस के प्रिंसिपल की मौत
महनार थाना क्षेत्र के दो इलाकों में शराब पार्टी हुई जिसमें महनार में स्थित दिल्ली पब्लिक के प्रिंसिपल जय प्रधान की मौत हो गई है. वो दार्जिलिंग के रहने वाले थे. वह महनार में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल के रूप में कई वर्षों से तैनात थे. गुरुवार की रात प्रिंसिपल ने शराब पी ली थी. हालत बिगड़ने के बाद साथी अस्पताल लेकर पहुंचे. इसके बाद इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई. दूसरा मामला इसी महनार थाना क्षेत्र का है जहां देशराजपुर में 30 नवंबर को शादी समारोह में शराब पार्टी हुई थी. वहां एक 20 वर्षीय युवक राहुल ने शराब का सेवन किया था. तभी से राहुल की तबीयत बिगड़ने लगी. दस्त और उल्टी होने के कारण राहुल की स्थिति गंभीर हुई. इलाज के के दौरान उसकी भी मौत हो गई. पुलिस दोनों ठिकानों पर जांच पड़ताल और कार्रवाई में जुटी हुई है.
पुलिस कुछ भी बोलने से कर रही इनकार
कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत की खबर के बाद सनसनी फैली हुई है. प्रशासनिक महकमे में हड़कंप है. महनार के एसडपीओ सुरेंद्र कुमार पंजियार से सवाल किया गया कि एक ही थाना क्षेत्र में दो शराब पीने से मौत की खबर सामने आ रही है तो बिना कुछ बोले निकल गए. उधर, घटनास्थल के कूड़े के ढेर से दिल्ली पब्लिक स्कूल के नजदीक से कई ब्रांड के अंग्रेजी शराब की बोतल नजर आई है. पुलिस के कुछ ना बोलने से यह साफ हो रहा है कि जहरीली शराब पीने से ही लोगों की मौत हुई है जिसके कारण बड़े अधिकारी कुछ बोलने से इंकार कर रहे हैं.
परिजन बोल रहे शराब पीने के बाद बिगड़ी थी हालत
स्कूल प्रिंसिपल की मौत के बाद स्कूल के डायरेक्टर आमिर खान ने बताया कि शराब पीने से इस तरह की घटना घटी है. क्षेत्र में शराब मिल रही है तभी लोग शराब पीकर मर रहे हैं. वही 20 वर्षीय युवक राहुल की मौत के बाद परिजनों ने कहा कि शादी समारोह में गया था. खाया पिया है जिसके बाद तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: कुढ़नी में CM नीतीश ने महिलाओं से क्यों की वोट देने की खास अपील? वजह जानकर हंस पड़ेंगे