Hajipur News: हाजीपुर में राज हनी हत्याकांड के आरोपी अशोक की पुलिस कस्टडी में मौत, अस्पताल में चल रहा था इलाज, हुआ बवाल
Raj Honey Murder Case: मृतक अशोक कुमार हाजीपुर में हुए देश के सबसे बड़े सोना लूट कांड का आरोपी था. वह राज हनी की हत्या मामले में भी आरोपी था. शुक्रवार की रात उसकी मौत हुई है.
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में राज हनी हत्याकांड मामले में आरोपी अशोक कुमार की पुलिस कस्टडी में शुक्रवार (29 सितंबर) की रात मौत हो गई है. अशोक की मौत के बाद परिजनों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. झड़प में पुलिस सहित कई लोग जख्मी हो गए. इसके बाद भारी संख्या में सदर अस्पताल में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा.
दरअसल, राज हनी की हत्या के आरोप में बीते 19 सितंबर से सलाखों में अशोक कुमार बंद था. कुछ दिनों से अशोक की तबीयत बिगड़ गई थी. जेल प्रशासन की की टीम सदर अस्पताल में उसका इलाज करवा रही थी. इस बीच अचानक अशोक कुमार की शुक्रवार की रात मौत हो गई.
अस्पताल में पहुंचकर परिजनों ने किया हंगामा
इधर मौत की खबर परिजनों को दी गई तो भारी संख्या में वे लोग अस्पताल पहुंच गए और हंगामा करने लगे. पुलिस के साथ नोक-झोंक भी हुई. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर परिजन की पिटाई कर दी. इस मारपीट की घटना में जिला अस्पताल में पहुंचे अन्य मरीज और उनके परिजनों के साथ भी मारपीट की गई है, जिसके कारण लोगों में काफी नाराजगी है.
परिवार वालों ने लगाया एसपी और जेलर पर आरोप
मृतक अशोक कुमार के पिता बालेश्वर राय ने बताया कि 19 तारीख से ही गिरफ्तार कर रखा था. पुलिस मिलने नहीं देती थी. वे कई बार एसपी से मुलाकात की लेकिन मिलने नहीं दिया जाता था. पता चला कि जेल में बंद कर दिया गया है लेकिन उसकी तबीयत भी खराब हुई तब भी मिलने नहीं दिया गया और उसकी मौत हो गई. जिले के एसपी और जेलर दोनों ने मिलकर मार दिया है.
घटना को लेकर क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में जेल के पुलिसकर्मी ने पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि इलाज के लिए हम लोग अस्पताल लेकर पहुंचे थे. अशोक की देखभाल हम लोग कर ही रहे थे, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. परिजन पहुंचे तो हंगामा करने लगे और हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद पुलिस आई है तो मामला शांत हुआ है. हमें भी चोट आई है और कुछ लोग जख्मी हुए हैं.
हालांकि इस मामले में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है और उनकी देखरेख में मृतक कैदी अशोक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मौत कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका पता चल पाएगा.
क्या था मामला?
बता दें कि 2019 में देश के सबसे बड़े सोना लूट कांड की घटना घटी थी. हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोने की लूट हुई थी. उसकी कीमत उस समय 22 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई थी. लूट कांड में राज हनी भी शामिल था. पांच महीने पहले लूट कांड मामले में सजा काटकर जेल से बाहर निकला था. इसके बाद लूट के सोने के बंटवारे को लेकर 10 सितंबर 2023 को उसकी हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में छह लोगों को आरोपी बनाया गया था. त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. उसी में से एक आरोपी अशोक कुमार भी था जिसकी मौत पुलिस कस्टडी में इलाज के दौरान हुई है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: गरीब रथ ट्रेन में लखनऊ से छपरा तक सफाई कर्मी छात्रा के साथ करता रहा छेड़खानी, मुजफ्फरपुर में धराया