हाजीपुर: जिले के राघोपुर में बुधवार को एक शादी के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. फायरिंग में गोली दूल्हे के चाचा को लग गई. आनन-फानन में लोगों ने घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ (Hajipur News) दिया. इस घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पटना जा रही थी बारात
मामला राघोपुर के श्रीरामपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में लोगों ने जमकर हर्ष फायरिंग की. इस दौरान दूल्हे के चाचा रंजीत भगत को हर्ष फायरिंग में गोली लग गई. गोली लगने के बाद रंजीत जमीन पर गिर गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार राघोपुर के श्रीरामपुर से बारात पटना जिला के काला दियारा गांव जाने की तैयारी चल रही थी. सरवन कुमार की शादी थी. बारात जाने से पहले यह घटना हो गई. वहीं, किसी तरह शादी के लिए दूल्हा बरात लेकर पटना पहुंचा.
परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
हर्ष फायरिंग और मौत के बाद स्थानीय थाना में मृतक के भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुंचे पुलिस जवान बबलू भगत ने बताया कि बारात जाने के दौरान फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें सीने में गोली लगने के कारण रंजीत भगत की मौत हो गई. हम लोग पोस्टमार्टम कराने के लिए लेकर पहुंचे हैं. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Caste Census: हाई कोर्ट के फैसले से पहले जाति जनगणना पर बोले नीतीश, एक घटना का जिक्र करते हुए BJP पर किया हमला