हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में लक्ष्मी पूजा पंडाल (Lakshmi Puja) में डीजे पर डांस को लेकर भारी बवाल हो गया. पूजा पंडाल के अंदर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया गया कि कई लोगों ने पंडाल के अंदर मकर उत्पात मचाया है. मूर्ति के साथ तोड़फोड़ करके गणेश जी की मूर्ति को पंडाल से बाहर फेंक दिया. मामला दिवाली के दूसरे दिन मंगलवार (Diwali) के दिन का बताया जा रहा. घटना देसरी थाना क्षेत्र के किचनी गांव में घटी है. पुलिस ने मामले को शांत कराकर जांच की बात कही है.


दिवाली में लक्ष्मी पूजन पर दो गुटों में भिड़ंत


बवाल के बाद दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल बन गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. वहां पुलिस की तैनाती कर दी गई.  मूर्ति को विसर्जन के लिए भेज दिया गया है. दिवाली के दिन से माता लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा के साथ छह दिनों की पूजा अर्चना चल रही थी. इसी बीच देर रात डीजे पर लोग डांस कर रहे थे. वहीं डांस के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इसमें पंचायत के मुखिया के करीबी की पूजा कर रहे लोगों ने पिटाई कर दी. इसके बाद पंचायत के मुखिया के देवर दबंगई दिखाते आधा दर्जन लोगों के साथ लाठी-डंडे और हथियार से लैस होकर पहुंचे. 


पूजा पंडाल में मचाया जमकर उत्पात


बताया गया कि उनके साथ में दो मुस्लिम युवक भी थे जिसमें एक मुस्लिम युवक पंचायत के ही मुखिया के ड्राइवर हैं. दोनों मुस्लिम युवक समेत सभी लोगों ने पूजा पंडाल के अंदर उत्पात मचाया और गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं पूजा पंडाल से गणेश जी की प्रतिमा को उठाकर सड़कों पर फेंक दिया. मारपीट के बाद गणेश जी और लक्ष्मी जी की प्रतिमा को तोड़ने और फेंकने के बाद पूरे गांव के लोग एक साथ इकट्ठे हो गए. घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल बन गया.


पुलिस ने मामले को कराया शांत


इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस पूरे मामले को शांत कराने में लग गई. गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. दोनों पक्षों का माहौल शांत करा लिया गया है. टूटी हुई मूर्ति को विसर्जन कराने के लिए देर रात में ही भेज दिया गया. इस मामले पर स्थानीय थाना देसरी के एसएचओ ने बताया कि आपसी विवाद में पंडाल के अंदर मारपीट हुई है. उस दौरान मूर्ति गिर गया. कई लोग घायल हुए हैं. फिलहाल अब शांति का माहौल है. मूर्ति विसर्जन के लिए भेज दिया गया है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से मारपीट हुई है. आवेदन मिलते ही एफआईआर  कर कार्रवाई करेंगे.


ग्रामीणों ने क्या कहा


इधर, गांव के स्थानीय श्रद्धालु महिला और कई लोगों ने कहा कि गांव के मुखिया के परिवार वालों ने अपने समर्थक साथ लेकर आए. उनके साथ में दो मुस्लिम युवक भी थे. उन्होंने मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की और उठाकर फेंक दिया है. उन सभी लोगों ने हमारे साथ भी मारपीट की है.


यह भी पढ़ें- Darbhanga News: यौन शोषण कर नाबालिग को किया प्रेग्नेंट, बदनामी के डर से परिजनों ने छोड़ा गांव, चाइल्डलाइन ने खोला मामला