हाजीपुर: जन अधिकारी पार्टी (JAP) के  सुप्रीमो और मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा है कि महज तीन महीने में वह हाजीपुर शहर को अपराधियों से मुक्‍त करा देंगे. इसके साथ ही हर व्‍यक्ति को सुरक्षा भी उपलब्‍ध कराएंगे. यहां या तो अपराधी रहेंगे या फ‍िर पप्‍पू यादव. ये बातें उन्‍होंने बुधवार को स्‍वर्ण व्‍यवसायी के परिजनों से मुलाकात के बाद कही. इस दौरान उन्‍होंने सरकार पर भी जमकर हमला बोला. 


दरअसल, 22 जून को रात करीब 8:00 बजे नीलम ज्वेलर्स में लूटपाट के लिए पांच अपराधी पहुंचे थे. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने वहां मौजूद ग्राहकों और दुकान के मालिक सुनील प्र‍ियदर्शी के साथ बेरहमी से मारपीट की. इसके बाद लूटपाट कर लौटते समय दुकान के मालिक सुनील प्र‍ियदर्शी की गोली मारकर हत्‍या कर दी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बुधवार को पप्‍पू यादव स्‍वर्ण व्‍यवसायी के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्‍होंने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया. अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई के लिए मुजफ्फरपुर आईजी और मुख्यमंत्री के सचिव से फोन पर बात की. 


ये भी पढ़ें- Bihar News: शराबी पति को पत्नी ने सिखाया 'सबक' तो हर तरफ होने लगी चर्चा, एसपी बोले- पुलिस करेगी सम्‍मानित


नित्‍यानंद राय और पशुपति पारस पर लगाया आरोप 


राज्‍य सरकार के साथ-साथ पप्‍पू यादव के निशाने पर स्‍थानीय सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्‍यानंद राय और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भी रहे. उन्‍होंने दोनों नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं के संरक्षण में हाजीपुर में लूट, हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं. हाजीपुर में हत्‍या हो रही है और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय चुप रहते हैं. पप्‍पू यादव ने पशुपति कुमार पारस के उस बयान की भी निंदा की जिसमें उन्‍होंने कहा था कि बिहार बड़ा राज्य है, इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. उन्‍होंने कहा कि ऐसे नेताओं की हाजीपुर के किसी भी क्षेत्र में इंट्री नहीं होनी चाहिए. जनता को हाजीपुर क्षेत्र से ऐसे नेताओं को भगा देना चाहिए.   


ये भी पढ़ें- Motihari News: मोतिहारी में तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत, हरपुर और सुगौली में हुआ हादसा