LIVE VIDEO: हाजीपुर में 40 फीट ऊंचे पुल से गिरे दो मजदूर, ड्रोन कैमरे में घटना कैद, फुटओवर ब्रिज का हो रहा था निर्माण
Bihar News: मामला सराय रेलवे स्टेशन का है. घायल दोनों मजदूरों की पहचान पश्चिमी चंपारण के रहने वाले रंजीत और मुन्ना के रूप में की गई है. वहीं, मामले की जांच में रेलवे के अधिकारी जुट गए हैं.
हाजीपुर: जिले के सराय रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया. रेलवे फुटओवर ब्रिज का कंस्ट्रक्शन कर रहे दो मजदूर 40 फीट ऊंचे पुल से गिर (Hajipur News) गए. एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला 24 अप्रैल का है. इस पूरी घटना की तस्वीर ड्रोन कैमरा ने रिकॉर्ड कर लिया है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, घटना के बाद रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए है. वीडियो में लापरवाही देखने को मिल रहा है, बिना सेफ्टी बेल्ट ही मजदूर काम कर रहे थे.
सुरक्षा गाइडलाइन का नहीं रखा गया ध्यान
हाजीपुर के सराय रेलवे स्टेशन पर सोमवार को प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर जाने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा था. इस दौरान काम कर रहे दो मजदूर 40 फीट ऊंचे पुल से गिर गए. इस घटना में दो मजदूर जख्मी हो गए, जिसमें एक मजदूर की हालत नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय थाना और रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी दोनों मजदूरों की पहचान रंजीत और मुन्ना के रूप में की गई है. दोनों पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले हैं.
मामले की जांच चल रही है- हाजीपुर रेलवे
हालांकि रेलवे विभाग में बड़े-बड़े कंट्रक्शन की कंपनी काम करती है लेकिन रेलवे ब्रिज बनाते समय बड़ी लापरवाही सामने आई है. वायरल वीडियो में ऊंचाई पर भी काम करने वाले मजदूरों को रेलवे ने सेफ्टी बेल्ट नहीं दिया था. वहीं, हादसे के बाद भी ब्रिज निर्माण का काम जारी रहा और बिना सेफ्टी बेल्ट के ही मजदूर ऊंचाई पर काम करते दिखे. वहीं, इस घटना को लेकर हाजीपुर के सीपीआरओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि सराय में ओवरब्रिज ब्लॉक का काम दिया गया है. इस काम के दौरान दो मजदूर ओवरब्रिज से गिर गए. कहां चूक हुई है और कैसी हुई है? इसकी जांच की जाएगी. कंट्रक्शन के दौरान एहतियात बरतने के लिए निर्देश दिया गया है. मामले की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: 5 दिसंबर 1994: दलित समुदाय से आने वाले जी. कृष्णैया की मुजफ्फरपुर में हत्या, इस घटना से पहले क्या-क्या हुआ था