Hajipur News: प्रसाद खाने से एक ही गांव के करीब 80 लोग बीमार, गंभीर स्थिति में कराया गया अस्पताल में भर्ती
हाजीपुर में जहरीला प्रसाद खाने से एक ही गांव के करीब 80 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बीमार लोगों में ज्यादातर छोटे बच्चे और महिलाएं हैं, जो फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई हैं.
![Hajipur News: प्रसाद खाने से एक ही गांव के करीब 80 लोग बीमार, गंभीर स्थिति में कराया गया अस्पताल में भर्ती Hajipur News: Many people of village became ill after eating poisonous prasad in Hajipur panic due to serious condition of more than 80 people Hajipur News: प्रसाद खाने से एक ही गांव के करीब 80 लोग बीमार, गंभीर स्थिति में कराया गया अस्पताल में भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/623ea47552469cffaf2294d8b05a6c4c1657905150_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में प्रसाद खाने से करीब 80 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बीमार लोगों में ज्यादातर छोटे बच्चे और महिलाएं शामिल हैं, जो फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं. फिलहाल सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि सभी गुरु पूर्णिमा के दिन पूजा के प्रसाद खाए थे, जिसके बाद सभी की तबीयत खराब होनी लगी. इधर, घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
दरअसल, वैशाली प्रखंड के मोहोद्दीनपुर गांव में बीते 13 जुलाई के गुरु पूर्णिमा के मौके पर गांव के ही पंडित के घर पर सत्यनारायण पूजा का आयोजन किया गया था. जहां प्रसाद वितरण किया गया, जिसे खाने के कुछ ही देर बाद लोगों का सिर दर्द, बुखार, उल्टी और पेट खराब होने लगा. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा दवा खरीद कर खाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुई और स्थिति और बिगड़ गई. गुरुवार को गांव के कई छोटे बच्चे और गर्भवती महिला को ग्रामीण डॉक्टर से इलाज कराना पड़ा. तब भी हालात नहीं सुधरा तो शुक्रवार को अचानक गांव के कई लोग एक साथ गंभीर स्थिति में वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां के डॉक्टरों ने गंभीर रूप से बीमार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां कई छोटे बच्चों और महिलाओं का इलाज किया जा रहा है.
फूड प्वाइजन के कारण बीमार हुए लोग
इस मामले पर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि सत्यनारायण पूजा का प्रसाद खाने से लोगों को फूड प्वाइजन हुई है. 30 से 40 लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है और करीब 10 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है. जिन लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत है उनको यहां एडमिट किया गया है और जो छोटे बच्चे बीमार पड़े हैं, उनको जिला अस्पताल के अपितु वार्ड में शिफ्ट किया गया है. फिलहाल सब की स्थिति ठीक है.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: पटना एसएसपी के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव, PFI से RSS की तुलना पर कह दी ऐसी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)