हाजीपुर: लूटपाट करने पहुंचे बदमाशों ने मंगलवार (19 सितंबर) की शाम को एक दुकानदार को गोली मार दी. घटना हाजीपुर के कहटरा ओपी थाना क्षेत्र के कटहरा चौक की है. कहा जा रहा है कि लूटपाट करने पहुंचे बदमाशों ने 10 से 15 राउंड के करीब फायरिंग की जिससे इलाका दहल गया. किराना दुकान से कुछ कैश लूटने के बाद बदमाशों ने भागने के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की जिसमें एक साइकिल दुकानदार को गोली लग गई. जख्मी दुकानदार मंटुन को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है.


लुटेरों का पीछा करने लगे थे आसपास के दुकानदार


घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. शाम में बाइक से लुटेरे पहुंचे थे. बंदूक के बल पर किराना के थोक एवं खुदरा विक्रेता के यहां लूटपाट करने लगे. लूट के दौरान आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए. लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की तो बदमाशों ने 10 से 15 राउंड गोली चला दी. इसी फायरिंग की घटना में किराना व्यवसायी के पड़ोस के साइकिल दुकानदार को एक गोली लग गई.



जख्मी व्यक्ति मंटुन कुमार साइकिल रिपेयर करने और पंचर बनाने का काम करता है. पीठ में एक गोली लगी है. गोली लगने के बाद जख्मी व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देख पीएमसीएच रेफर कर दिया.


घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किया दो खोखा


घटना के संबंध में पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शाम के 7.30 बजे की घटना है. कटहरा ओपी चौक पर दो बाइक पर सवार होकर पांच की संख्या में बदमाश पहुंचे थे. मुस्तफापुर के रहने वाले साइकिल दुकानदार मंटुन कुमार को गोली लगी है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. बदमाशों के भागने की दिशा में सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.


पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. स्थिति सामान्य है. बता दें कि बिहार के हाजीपुर में पिछले 10 दिनों से लगातार बड़ी घटनाएं हो रही हैं. कभी हत्या तो कभी लूटपाट की जा रही है. फायरिंग की घटना से दुकानदारों में दहशत का माहौल है.


इनपुट: राजा बाबू


यह भी पढ़ें- बिहार में शिक्षकों की होगी बंपर बहाली, आंगनबाड़ी में LPG सिलेंडर पर बनेगा खाना, कैबिनेट में 45 एजेंडों पर लगी मुहर