Hajipur News: हाजीपुर में शहीद के पिता को मिली जमानत, पुलिस को नहीं मिला कोई सबूत, CBI करेगी मामले की जांच
Bihar News: शहीद जय किशोर सिंह की प्रतिमा विवाद में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार किया था. चार दिन की प्रक्रिया के बाद गुरुवार को एडीजी- 3 कोर्ट ने उनको जमानत दे दी है.
हाजीपुर: देश की सेवा में गलवान घाटी में शहीद हुए जय किशोर सिंह के पिता राज कपूर को जमानत मिल गई है. गुरुवार की देर शाम के बाद वो रिहा हो गए हैं. 10-10 हजार के दो मुचलके पर हाजीपुर व्यवहार न्यायालय के एडीजी- 3 कोर्ट ने उनको जमानत दे दी है. पुलिस शहीद के पिता के खिलाफ कोर्ट में किसी भी तरह के साक्ष्य पेश नहीं कर पाई जिसके बाद उनको रिहाई मिली है.
चार दिन के न्यायिक प्रक्रिया के बाद रिहा
पिता को शहीद जय किशोर सिंह की प्रतिमा विवाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बताया गया कि उनके साथ मारपीट भी की गई थी. इसके वीडियो वायरल हुए थे. चार दिन की न्यायिक प्रक्रिया के बाद शहीद के पिता राज कपूर सिंह को जमानत मिली है. एडीजी-3 के के न्यायाधीश नवीन कुमार ठाकुर द्वारा मामले पर गुरुवार को सुनवाई की गई और 10-10 हजार के दो मुचलके पर जमानत दी गई है. पुलिस ने जमीनी विवाद के तहत उनको एससी एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया था. इसे लेकर बिहार विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में भी भारी हंगामा हुआ था.
राजनाथ सिंह तक पहुंचा था मामला
इतना ही नहीं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कॉल करके इस मामले की जानकारी ली थी. इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग भी की थी. इस मामले की जांच के लिए सीएम ने तुरंत ही बड़े अफसरों की एक टीम को हाजीपुर रवाना भी कर दिया था. शहीद जयकिशोर सिंह के स्मारक बनाने के लिए भूमि को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने एससी एसटी एक्ट सहित रंगदारी की धाराओं में केस दर्ज किया और 25 फरवरी की रात में शहीद के पिता को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें पुलिस शहीद के पिता को गिरफ्तार और उनके साथ गलत तरीके से पेश आ रही थी.