हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में जमीनी विवाद में जमकर गोलीबारी हुई है. इस दौरान एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा गया है. रविवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चुनावी क्षेत्र राघोपुर के दियारा इलाका स्थित खुले मैदान के बीच दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से गोली भी चली. इसमें एक बुजुर्ग शख्स को गोली लग गई. इसके बाद अपराधियों ने कहा कि अभी एक को मारा है. आगे और को भी मारेंगे. वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा.
हत्या के बाद हथियार लहराते बदमाश फरार
बताया जाता है कि वहां कुछ लोग जमीन की नापी कर रहे थे. इसी बीच विवाद हो गया. जमकर लाठी-डंडे चले. बीच-बचाव करने पहुंचे एक बुजुर्ग को बेखौफ बदमाशों ने सबके सामने दिनदहाड़े सिर में गोली मार दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते वहां से भाग निकले. आरोपी का नाम मुकेश कुमार बताया जा रहा. हाल ही में वह जेल से सजा काटकर बाहर आया था.
लोगों ने बना लिया वीडियो
मुकेश ने एक की हत्या की और एक को जान से मारने की धमकी देकर गया. जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हो रही मारपीट की खबर सुनकर मौके पर कई लोग पहुंचे. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल था. गोली मार देने की खबर सुनने के बाद एक व्यक्ति ने वीडियो बनाना शुरू किया जिसमें एक बदमाश अपने हाथ में हथियार लेकर भाग रहा है. कई लोगों के हाथ में लाठी डंडे हैं. गोली लगने के बाद एक बुजुर्ग नीचे गिरा दिख रहा.
जमीन नापी करने के दौरान विवाद में हत्या
मृतक गंगासागर के पुत्र झिमीलाल राय ने बताया कि हम लोग अपनी जमीन नापी करने गए थे. इसी बीच हमारे पाटीदार के यहां से मुकेश नाम का व्यक्ति आया और लाठी डंडे से मारने लगा. बीच-बचाव करने गए हमारे पिता को गोली मार कर भाग गया. राघोपुर दियारा इलाका की स्थिति ठीक नहीं है. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. रामनरेश पंडित स्थानीय पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. इसमें एक को गोली लगा है जिसकी मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही.