Hajipur News: हाजीपुर में ऑटो चोरी कर भाग रहे दो किशोरों को लोगों ने पहले जमकर पीटा फिर किया पुलिस के हवाले
Hajipur Crime: महनार बाजार से कुछ दूर पर रोड किनारे ऑटो लगाकर ड्राइवर शौच करने गया था. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया है.
हाजीपुर: हाजीपुर में ऑटो चोरी कर भाग रहे दो किशोरों को ग्रामीणों ने बुधवार को पकड़ लिया. इसके बाद जमकर दोनों की पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. मामला महनार बाजार के पास का है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ऑटो को रोड किनारे लगाकर शौच करने चला गया था. इसी दौरान दोनों किशोर वहां से ऑटो लेकर भागने लगे.
ऑटो के ड्राइवर ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह सवारी लेकर महनार बाजार पहुंचा था. वहां सवारी उतारने के बाद महनार बाजार से कुछ दूर पर रोड किनारे ऑटो लगाकर वह शौच करने चला गया. इसी बीच दो किशोर वहां पहुंचे और ऑटो को लेकर भागने लगे. इसके बाद ऑटो ड्राइवर ने शोर मचाना शुरू किया. ऑटो ड्राइवर के शोर मचाते ही आसपास के लोग वहां पर जुट गए और ऑटो लेकर भाग रहे दोनों किशोरों का पीछा करने लगे. कुछ दूर जाने के बाद लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें- Aganipath Row: नवादा में छात्रों के साथ कोचिंग संचालक भी कर रहे थे पथराव, 48 नामजद सहित चार संचालकों पर भी FIR
पिटाई के बाद पुलिस को दी सूचना
ग्रामीणों ने पिटाई के बाद दोनों को सस्सी में बांध दिया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर दोनों किशोरों को हिरासत में ले लिया. इस मामले में ऑटो मालिक रमेश पासवान की लिखित शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं, पकड़े गए एक किशोर ने खुद को निर्दोष बताया है. एक किशोर ने बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार के घर यहां पर आया था. इसी दौरान हम दोनों में दोस्ती हो गई. उसी के कहने पर हम ऑटो पर बैठे थे.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: चिराग पासवान को याद आया अपनो का 'धोखा', महाराष्ट्र के CM उद्धव के लिए कही बड़ी बात