(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hajipur News: हाजीपुर में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या पर पशुपति पारस का बेतुका बयान, बड़े राज्य का हवाला देकर कही ये बात
Pashupati Kumar Paras: स्वर्ण व्यवसायी के परिजनों से मिलने केंद्रीय मंत्री घर पर पहुंचे थे. 22 जून को दुकान में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
हाजीपुर: बिहार में लगातार हो रही हत्या, लूट जैसे मामलोंं को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) ने बेतुका बयान दिया है. हाजीपुर में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद सोमवार को उनके परिजनों से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री गए थे. इसी दौरान जब उनसे राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
दरअसल, 22 जून को हाजीपुर शहर में स्थित नीलम ज्वेलर्स में पांच की संख्या में अपराधी लूटपाट करने पहुंचे थे. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने वहां मौजूद ग्राहकों और मालिक सुनील कुमार प्रियदर्शी के साथ बेरहमी से मारपीट की. लूटपाट के बाद लौटते समय अपराधियों ने दुकान के मालिक सुनील कुमार प्रियदर्शी की गोली मारकर हत्या कर दी. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सोमवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस परिजनों से मिलने उनके घर गए थे. इसी दौरान जब पत्रकारों ने उनसे बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इतना बड़ा राज्य है बिहार, कुछ ना कुछ होते ही रहता है.
ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme: बीजेपी ने कहा- RJD मतलब 'रेल जलाओ पार्टी', MLA, MP, IPS, IAS, मुखिया, सिपाही भी 'अग्निवीर' बनें
तीन दिन पहले चिराग पासवान ने भी की थी मुलाकात
स्वर्ण व्यवसायी के परिजनों से मिलने के लिए तीन दिन पहले लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा था कि राज्य में अपराध बढ़ रहा है, लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है. चिराग के बाद सोमवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस मिलने पहुंचे. हाजीपुर के वह सांसद भी हैं. केंद्रीय मंत्री ने स्वर्ण व्यवसायी के परिवार की सुरक्षा को लेकर एसपी से भी फोन पर बात की.