हाजीपुर में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमी लड़की को लोगों ने बनाया बंधक, छुड़ाने के लिए पुलिस पहुंची तो किया हमला
महुआ थाना क्षेत्र के भरतपुर सिंघाड़ा गांव में सड़क के किनारे झाड़ी से मिली थी युवक की लाश.लड़की ने लड़के के मोबाइल पर किया फोन इसके बाद बिगड़ा मामला, कई पुलिस वाले जख्मी.
हाजीपुरः महुआ थाना क्षेत्र के भरतपुर सिंघाड़ा गांव में सड़क किनारे झाड़ी से बुधवार की सुबह एक युवक का शव बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया. शव मिलने के बाद युवक की प्रेमिका को लोगों ने बंधक बना लिया. इस पूरे मामले में जानकारी होने के बाद लड़की को छुड़ाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. पथराव से गाड़ी के शीशे टूट गए. महिला सिपाही सहित छह कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मृतक की पहचान रामप्रीत सहनी के 18 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिशु की प्रेमिका ने उसके मोबाइल पर फोन किया और यह जानना चाहा कि क्या सही में रिशु की मौत हो गई है. रिशु के मोबाइल पर लड़की का फोन आते ही मामला बिगड़ गया. रिशु के परिजनों ने प्रेमी लड़की का पता लगाया तो वह गांव के ही पड़ोस की रहने वाली निकली.
यह भी पढ़ें- JDU Iftar Party: आज फिर होगा राजनीतिक महाजुटान, एक सप्ताह में दूसरी बार तेजस्वी और राबड़ी के साथ दिखेंगे नीतीश
इसके बाद परिजनों ने उसके घर पर चढ़कर हंगामा किया और लड़की के घर में तोड़फोड़ कर बंधक बना लिया. इस दौरान लड़की के परिजनों के साथ मारपीट भी की. लड़की को बंधक बनाए जाने की खबर के बाद पुलिस पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से वार किया जिसमें कई पुलिस के जवान जख्मी हो गए. पुलिस की टीम पर हमले की सूचना के बाद एसडीपीओ ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया.
बिना पोस्टमार्टम के करा दिया अंतिम संस्कार
लड़की ने मीडिया से बताया कि वो और रिशु अच्छे दोस्त थे. उसने कहा कि रिशु ने मैसेज भी किया था कि रात में मिलने आऊंगा. इधर, पुलिस ने युवक का शव बरामद होने के बाद बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को कह दिया. अब जांच के बाद मामला साफ हो सकेगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: शादी में जाएं तो ना करें ये गलती, इस गांव में पिटा गए बाराती, लोगों ने तो दूल्हे राजा को भी नहीं छोड़ा