हाजीपुर: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी जोरों पर है. चुनावी जोड़-तोड़ और विवादों को लेकर हिंसा का दौर भी शुरू हो गया है. वैशाली जिले के सरायपुर पंचायत की मुखिया सीट महिला के लिए आरक्षित है. मुखिया प्रत्याशी कौन होगा इसको लेकर घर में विवाद हुआ तो सौतेले बेटे ने अपनी सौतेली मां को गोली मार दी.



आरोपी अपनी मां को मुखिया प्रत्याशी बनाने की जिद पर अड़ा था, वहीं पूर्व मुखिया अपनी पहली पत्नी को मुखिया प्रत्याशी बनाना चाहते थे. इसी रंजिश में पूर्व मुखिया के बेटे ने अपनी सौतेली मां को गोली मार दी.



वारदात के बाद आनन-फानन में घायल महिला को अस्पताल लाया गया जहां पुलिस बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.इस मामले में हाजीपुर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि मुखिया के प्रत्याशी बनने को लेकर विवाद था. इसी विवाद में सौतेले बेटे ने अपनी मां को गोली मारी है.आरोपी अपनी मां को प्रत्याशी बनाना चाहता था, जबकि घर वाले तैयार नहीं थे. इसी विवाद में गोली मारी गई है.