हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान रविवार को पुलिस और पब्लिक में झड़प हो गई. पुलिस की पिटाई से भड़की भीड़ ने पुलिस टीम को घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल किया. दरअसल, जिले में अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से कई बाइक पुलिस टीम बनाई गई है.


पुलिस की पिटाई देखकर गुस्साए लोग


इस ग्रुप की एक बाइक पुलिस टीम शहर के डाकबंगला रोड में वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बिना हेलमेट पहने हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने रोका और पूछताछ की. इसी दौरान बात बिगड़ गई और पुलिस जवानों ने बीच सड़क पर ही युवक पिटाई शुरू कर दी. पुलिस को युवक की बेरहमी से पिटाई करते देख, लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और देखते ही देखते भीड़ का गुस्सा फूट गया और उन्होंने पुलिस टीम को घेर लिया.


पुलिस ने भी नहीं पहनी थी हेलमेट


इधर, किसी तरह पुलिस टीम ने बाइक पर सवार होकर भीड़ से निकलना चाहा तो भीड़ ने देखा कि जिस व्यक्ति की पिटाई हुई है उसकी गलती बस यही थी कि उसने हेमलेट नहीं पहना था. लेकिन जब पुलिस वाले बाइक पर सवार होकर जाने लगे तो उन्होंने ने भी हेमलेट नहीं पहना जिसके बाद भीड़ ने पुलिस को रोक दिया और पूछा कि आपने हेमलेट क्यूं नहीं पहनी है?


स्थानीय पुलिस ने शांत कराया मामला


काफी फजीहत के बाद भीड़ ने पिटाई करने वाले पुलिस को बीच सड़क जबरदस्ती हेमलेट पहनाया. इधर घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साई भीड़ को शांत कराकर बाइक पुलिस टीम को अपने साथ ले गई.