Bihar Crime: बिहार के हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. शहर के महुआ में बुधवार को अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया, जिसमें सब्जी बेच रही महिला के सिर में गोली लग गई. घायल अवस्था में महिला को आनन फानन पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना  के पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना हाजीपुर के महुआ थाना क्षेत्र के गांधी चौक की है.


पुलिस ने सवालों का नहीं दिया जवाब


मिली जानकारी अनुसार, देर रात बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे बाजार में अफरा-तफरी मचा दी. अपराधियों की फायरिंग से सब्जी बेच रही महिला घायल हो गई, जिसे पटना रेफर किया गया है. घायल महिला शीला देवी है, जो महुआ के अब्दुलपुर की रहने वाली है. गोलीबारी क्यों की गई इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची महुआ थाना की महिला पुलिस अधिकारी सवालों से बचतीं नजर आईं. उन्होंने मीडिया के किसी सवालों का जवाब नहीं दिया.


Bihar Politics: JDU नेता ने संजय जायसवाल को बताया 'शराबी', कहा- उनका पुराना धंधा है दारू बेचना और पीना


गोपालगंज में मुखिया की हत्या


बता दें कि इन दिनों बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बुधवार को अपराधियों ने प्रदेश के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के धतीवना पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुखल मुसहर की गोली मारकर हत्या कर दी. पंचायत चुनाव के बाद वर्चस्व की लड़ाई में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद आक्रोशित जनप्रतिनिधियों ने अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. नगर थाना के आंबेडकर चौक के पास शव को सड़क पर रखकर खूब हंगामा किया. घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: 'खेला' के मूड में मुकेश सहनी! RJD से हाथ मिलाने के दिए संकेत, कहा- बस ये बात मान ले पार्टी, फिर तो...


Jehanabad News: रणक्षेत्र में तब्दील हुआ जहानाबाद का बैजनाथ बिगहा, रुपये के लेनदेन में फायरिंग और मारपीट, 5 लोग जख्मी