हाजीपुर: जिले के सदर अस्पताल में बुधवार (9 अगस्त) की रात एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया. अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई. बताया गया कि सड़क हादसे में जख्मी हुए एक युवक को इलाज के लिए परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे. यहां इमरजेंसी वार्ड से डॉक्टर लापता दिखे. इसके बाद युवक की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और डॉक्टर कक्ष में जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस भी लोगों के गुस्से को देखकर भाग गई.
हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव के एक 25 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार करते समय टक्कर मार दी थी. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया था. परिजनों का कहना है कि अस्पताल आने के बाद स्ट्रेचर पर ही युवक की मौत हो गई. अस्पताल में डॉक्टर न होने के कारण परिजन गुस्से में थे. स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की बात कही जा रही है. इमरजेंसी वार्ड में बेड, कुर्सी, टेबल, फ्रिज आदि को तोड़ दिया गया.
पुलिस ने नहीं दिया कोई बयान
बताया जाता है कि हंगामा करने वाले मरीज के परिजनों और अन्य लोगों की संख्या 20 से 30 के आसपास होगी. घटना के बाद भारी संख्या में हाजीपुर सदर अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती की गई. हालांकि इस मामले में मौके पर मोर्चा संभालने पहुंचे पुलिस अधिकारी मीडिया के सवालों से बचते दिखे. घटना कहां हुई और क्या हुआ इस पर कुछ भी बोलना मुनासिब नहीं समझा. अस्पताल से कन्नी काटते हुए भाग निकले.
सीएस ने कहा- सभी बिंदुओं पर की जा रही जांच
अस्पताल में मारपीट और तोड़फोड़ की खबर सुनकर सिविल सर्जन श्यामनंदन प्रसाद पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मरे हुए पेशेंट को लेकर लोग अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल में तोड़फोड़ की गई है. काफी नुकसान हुआ है. अस्पताल से डॉक्टर के गायब होने के सवाल पर सिविल सर्जन ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. डिप्टी सुपरिटेंडेंट को जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें- No Confidence Motion: ABCD भी जानते हो…? लोकसभा में गरजे ललन सिंह, BJP को कहा- 2024 में 40 की 40 सीट हारोगे