हाजीपुरः मूसलाधार बारिश में सदर अस्पताल बना तालाब, कोविड टीकाकरण केंद्र में शिफ्ट हुआ इमरजेंसी वार्ड
हर साल हाजीपुर सदर अस्पताल में जमा हो जाता है बारिश का पानी, नहीं की जाती स्थायी व्यवस्था.पानी पार कर आता-जाते हैं लोग, सिविल सर्जन ने कहा- वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हो रहा इलाज.
हाजीपुर: जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से सदर अस्पताल का हाल तालाब के जैसा हो गया है. मजबूरी में जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को कोविड टीकाकरण केंद्र शिफ्ट किया गया जहां मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पताल के बेड के नीचे पानी ही पानी भरा है, किसी तरह बस इलाज हो रहा है.
परिसर में भी पानी लगा है जिसे पार कर मरीज के परिजन आते-जाते हैं. पानी ज्यादा लगने की वजह से इमरजेंसी वार्ड में सन्नाटा है, किसी तरह यहां के मरीजों को कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जा रहा है. स्थिति ऐसा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर तक पानी में डूबा हुआ है और इसे स्वास्थ्यकर्मी ऐसे ही लाते ले जाते हैं.
हर बार डूब जाता सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड
हाजीपुर सदर अस्पताल का पानी में डूबने की यह पहली तस्वीर नहीं है बल्कि जब भी बारिश होती है यह अस्पताल झील और तालाब के जैसा हो जाता है. हर साल ऐसी समस्या होती है लेकिन इससे निपटने के लिए खास इंतजाम नहीं किए जाते हैं. इसका नतीजा है हर बार इमरजेंसी वार्ड पानी में डूब जाता है.
सिविल सर्जन इंद्रेदव रंजन ने कहा कि पानी की वजह से अस्पताल डूब चुका है, लेकिन वैकल्पिक सुविधा के तहत लोगों का इलाज किया जा रहा है. अभी बारिश भी लगातार हो रही है इसलिए उसका निराकरण नहीं हो सकता है. जहां पूर्व में टीकाकरण हो रहा था वह ऊंची जगह है. वहीं इमरजेंसी को शिफ्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः भोजपुर में घूस लेते पीरो के BEO गिरफ्तार, निगरानी विभाग की टीम ने की कार्रवाई
Bihar Unlock-3: आज अनलॉक 2 होगा समाप्त, कल से बदलेंगे कुछ नियम; इन क्षेत्रों में अभी भी पाबंदी