बिहार के सरकारी अस्पताल में कैदी मना रहा था रंगरेलियां, चार पुलिसकर्मी समेत 5 लोग गिरफ्तार, SP ने किया खुलासा
Hajipur News: सजायाफ्ता कैदी कोलकाता और हाजीपुर में बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दे चुका है. वह हाजीपुर जेल में बंद था. बीमार होने के बाद कैदी वार्ड में शिफ्ट किया गया था.
हाजीपुर: सदर अस्पताल में कॉल गर्ल के साथ पकड़े गए कैदी के मामले में गुरुवार को वैशाली एसपी मनीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया. एसपी मनीष ने बताया कि सजायाफ्ता कैदी का नाम अमित है जो सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में था. उसे एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिन लोगों की लापरवाही और संलिप्तता पाई गई है उन पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें अस्पताल के स्टाफ और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी शामिल हैं.
एसपी मनीष ने सजायाफ्ता कैदी के बारे में बताया कि वह कोलकाता और हाजीपुर में बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दे चुका है. इसको लेकर हाजीपुर जेल में वह बंद था. बीमार होने के बाद उसे कैदी वार्ड में शिफ्ट किया गया था. इस मामले में सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अनुसंधान जारी है. लूट के मोबाइल को लेकर भी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जगदानंद सिंह के बयान पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, 'अनहोनी का भय' बताकर JDU ने दिया RJD को जवाब
मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करते हुए पहुंची थी पुलिस
बता दें कि बुधवार की रात लूट के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस सरकारी अस्पताल पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई. अस्पताल के कैदी वार्ड में कैदी को इलाज के लिए शिफ्ट किया गया था लेकिन उसके साथ कॉल गर्ल को आपत्तिजनक हालत में पाया गया. इस दौरान पुलिस ने मौके से 4 पुलिसकर्मी और एक अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी को पकड़ा. साथ में कॉल गर्ल को भी अपने साथ थाने ले गई थी. इसी मामले में गुरुवार को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी. सभी पांच आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- IAS हरजोत कौर से 'भिड़ने' वाली रिया को जानें, स्लम बस्ती में रहती है, भाई कुली, कहा- मैडम ने ऐसा जवाब दिया कि…