हाजीपुर: दो पुलिस जवानों की मौत, एक की सड़क हादसे में गई जान, दूसरे ने ड्यूटी के दौरान तोड़ा दम
वैशाली एसपी मनीष ने कहा कि एक जवान की सड़क हादसे में मौत हुई है, जबकि दूसरे कि तबीयत खराब होने की वजह से जान गई है. दोनों ने पार्थिव शरीर को उचित सम्मान देते हुए अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव भेज दिया गया है.
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में मंगलवार को ड्यूटी के दौरान दो पुलिस जवानों की मौत हो गई. दो पुलिसकर्मियों की मौत के बाद पुलिस महकमे में मातम पसर गया. दोनों के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस लाइन लाया गया, जहां दोनों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सम्मान के बाद दोनों के पार्थिव शरीर को उनके गांव भेज दिया गया.
सड़क हादसे में गई जान
मिली जानकारी अनुसार बिहार के सीतामढ़ी जिला निवासी होमगार्ड जवान विद्यानंद सिंह रोज की तरह वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में यातायात नियंत्रण करा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने होमगार्ड जवान शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, उनके परिजनों को घटना की सूचना दी.
दारोगा के रूप में थे तौनात
वहीं, दूसरी घटना जिले के करताहा थाना क्षेत्र की है, जहां ड्यूटी पर तैनात एसआई परवीन कुमार पंकज की गश्ती कर लौटने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई. पंकज बिहार के खगड़िया जिला के रहने वाले थे और वैशाली जिले में करताहा थाने में दारोगा के रूप में तैनात थे.
मिली जानकारी अनुसार प्रवीण कुमार पंकज की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी. इसके बावजूद वे ड्यूटी पर तैनात थे. लेकिन आज अचानक उनकी मौत हो गई. ऐसे में वरीय अधिकारियों और परिजनों को घटना की सूचना देते हुए उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
इस संबंध में वैशाली एसपी मनीष ने कहा कि एक जवान की सड़क हादसे में मौत हुई है, जबकि दूसरे कि तबीयत खराब होने की वजह से जान गई है. दोनों ने पार्थिव शरीर को उचित सम्मान देते हुए अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें
Bihar Politics: अपनों ने छेड़ा राजनीति का ‘राग’, तो घर की दहलीज पर पराए हुए चिराग!
LJP में फूट पर चिराग पासवान की पहली प्रतिक्रिया, जानिए- क्या कुछ कहा