हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में लगातार हो रही बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सड़कों पर जलभराव हो जाने की वजह से शहर की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. कई इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया है. जिला का अथिति गृह, जहां विधायक, सांसद समेत अन्य नेता आराम फरमाते हैं वो भी तालाब में तब्दील हो गया है. घर में पानी घुस जाने की वजह से लोग चौकी पर गैस स्टोव रखकर खाना बनाने को मजबूर हैं. 


लोगों को सता रही बीमारी की चिंता


बता दें कि हाजीपुर के कारगिल चौक पर कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. आम लोग सड़कों पर पानी के बीच से गुजरते दिख रहे हैं. वहीं, शहर के गंगा कॉलोनी में भी पूरी बस्ती पानी में डूब चुकी है. घरों में पानी घुस गया है, जिस वजह से लोग पानी के बीच में रहने को मजबूर हैं. छोटे बच्चों के साथ पानी में रह रहे परिवारों को बीमारी की चिंता सता रही है. 


इधर, हाजीपुर में जलजमाव की तस्वीर ने सरकार के बारिश पूर्व तैयारियों की पोल खोल दी है. लोग पहली ही बारिश में परेशान नजर आ रहे हैं. जलजमाव की स्थिति के संबंध में नगर परिषद के अधिकारी अनुभति श्रीवास्तव ने कहा कि काफी बारिश होने के कारण ऐसी स्थिति बनी है. शहर के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लेकिन बहुत जल्दी स्थिति समान हो जाएगी. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर में पानी निकल जाएगा.


यह भी पढ़ें -


चिराग पासवान को चुभ रही BJP की चुप्पी, कहा- रिश्ते 'एकतरफा' नहीं रह सकते 


बिहार: NIA की टीम पहुंची जहानाबाद, नक्सलियों से जुड़े मामले की करेगी जांच