Bihar Politics: HAM की CM नीतीश कुमार से अपील- बिहार में ना लगाएं संपूर्ण लॉकडाउन, भूख से मर जाएंगे गरीब लोग
दानिश रिजवान ने कहा कि लॉकडाउन के बाद के हालात हमने देखे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री बैठक में संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला ना लें. ये फैसला बिहार की अर्थव्यवस्था और गरीब जनता की हित में नहीं होगा.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लागू करने की अपील की है. पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मंगलवार की शाम कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक करेंगे और अहम फैसला लेंगे. हमें ये लगा रहा है कि वो जो भी फैसला लेंगे, बिहार हित में ही लेंगे. लेकिन संम्पूर्म लॉकडाउन करने का फैसला वे ना लें, क्योंकि अगर ऐसा किया गया तो बिहार के गरीब लोग कोरोना से तो बच जाएंगे, लेकिन भूख से मर जाएंगे.
संपूर्ण लॉकडाउन सही नहीं
दानिश रिजवान ने कहा कि लॉकडाउन के बाद के हालात हमने देखे हैं. ऐसे में अनुरोध है कि मुख्यमंत्री बैठक में संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला ना लें. ये फैसला बिहार की अर्थव्यवस्था और गरीब जनता की हित में नहीं होगा. इधर, हम के साथ-साथ जाप (JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने भी बिहार में लॉकडाउन नहीं लगाने की अपील की है.
किसी भी सूरत में लॉकडाउन निदान नहीं है।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 4, 2022
कोरोना पर रोक के लिए PM CM को लॉकडाउन करने की जरूरत है।
एक तरफ कोरोना पर दे रहे हैं ज्ञान, दूसरी ओर जनसभा में भीड़ जुटा रहे हैं सरेआम!
उन्होंने ट्वीट कर कहा, " किसी भी सूरत में लॉकडाउन निदान नहीं है. कोरोना पर रोक के लिए पीएम-सीएम को लॉकडाउन करने की जरूरत है. एक तरफ कोरोना पर दे रहे हैं ज्ञान, दूसरी ओर जनसभा में भीड़ जुटा रहे हैं सरेआम." मालूम हो कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक करने वाले हैं. शाम सात बजे वे हाई लेवल मीटिंग करेंगे. इसके बाद राज्य में लॉकडाउन या अन्य पाबंदी का एलान किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें -