श्याम रजक को RJD का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर HAM ने कसा तंज, कही ये बात
हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि दलित होने के कारण श्याम रजक को पार्टी प्रताड़ित कर रही है. पार्टी उनके साथ अच्छा नहीं कर रही है. आरजेडी में शामिल होने के बाद उनका डिमोशन हो गया है.
![श्याम रजक को RJD का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर HAM ने कसा तंज, कही ये बात HAM taunted Shyam Rajak when he became RJD state vice president, said this ann श्याम रजक को RJD का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर HAM ने कसा तंज, कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/08032520/Screenshot_2021-01-07-21-48-41-072_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने प्रदेश कमिटी का विस्तार करते हुए पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश कमिटी में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके तहत प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने श्याम रजक, भूदेव चौधरी और प्रेम कुमार मणि को पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. इधर, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने श्याम रजक को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन पर तंज कसा है.
श्याम रजक का हो गया डिमोशन
हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि दलित होने के कारण श्याम रजक को पार्टी प्रताड़ित कर रही है. पार्टी उनके साथ अच्छा नहीं कर रही है. जब श्याम रजक जेडीयू में थे तो उन्हें मंत्री का पद मिला था. लेकिन आरजेडी ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया. आरजेडी में शामिल होने वाले श्याम रजक का डिमोशन हो गया है.
श्याम रजक ने जाहिर की खुशी
इधर, उपाध्यक्ष पद मिलने के बाद श्याम रजक काफी खुश दिखे. अपनी खुशी व्यक्त करते हुए आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा कि मैं पहले से ही पार्टी के प्रति वफादार रहा हूँ. चाहे पार्टी कोई भी हो. सभी पार्टियों में मैंने अपने पद की गरिमा निभाई है. श्याम रजक ने कहा कि पार्टी ने मुझे एक जिम्मेवारी दी है. जिसे मैं बेहतर तरीके से निभाउंगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के वे बाद पार्टी का विस्तारीकरण कर उसे बिहार स्तर पर फैलाने का काम करेंगे और पार्टी के जनाधार को और मजबूत करने का काम करेंगे.
राष्ट्रीय महासचिव हुआ करते थे श्याम रजक
गौरतलब है कि श्याम रजक जेडीयू में राष्ट्रीय महासचिव हुआ करते थे. लेकिन, आरजेडी ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष का पद सौंपा है. आरजेडी ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाकर उनकी असली हैसियत दिखा दी है. बता दें कि जेडीयू ने श्याम रजक को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से निकाल दिया था, जिसके बाद आरजेडी में शामिल हो गए थे.
यह भी पढ़ें -
बिहार: मुंगेर में एक ही स्कूल के 25 छात्र और तीन शिक्षक पाए गए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप JDU विधायक बोले- 6 महीने में नीतीश की जगह तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री, ये है पूरा मामलाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)