पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पश्चिम बंगाल की 26 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार है. पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने इसकी घोषणा की है. सिंह ने कहा कि पार्टी संगठन को बंगाल में मजबूत किया जा रहा है.


गठबंधन को लेकर अभी कोई फ़ैसला नहीं


कृष्णा सिंह ने कहा कि गठबंधन को लेकर अभी कोई फ़ैसला नहीं हुआ है, लेकिन वक्त आने पर गठबंधन भी कर सकतें हैं. इससे पहले जीतन राम मांझी ने पश्चिम बंगाल चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव में 'हम' मजबूती से मैदान में उतरेगी.


मांझी ने कहा था कि पार्टी जल्द ही पश्चिम बंगाल में एक आमसभा करेगी और ऐसी सीटों को भी चिन्हित किया जाएगा, जिन सीटों पर हम मजबूत दावेदार बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी झारखंड और दिल्ली में भी अपना जनाधार मजबूत करेगी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने यह भी कहा था कि बिहार में हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक एमएलसी और एक मंत्री बनाने के लिए दबाव डालेंगे. फिलहाल नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में हम की ओर से एकमात्र मंत्री हैं.


यह भी पढ़ें-


शिवसेना ने नीतीश के 'सुशासन' पर उठाए सवाल, लिखा- बिहार में क्राइम के आंकड़े कोरोना से ज्यादा खतरनाक


तेज प्रताप यादव बोले- पहले PM मोदी लगवाएं कोरोना वैक्सीन, फिर हम लगवाएंगे