Nalanda Violence: धारा 144 के बीच बिहारशरीफ (Bihar Sharif) के धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर (Dhaneshwar Ghat Hanuman Temple) में गुरुवार को श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे. इलाके में तनाव के देखते हुए मंदिर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दरअसल, धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर काफी प्राचीन है. यहां हनुमान जयंती पर विशेष ध्यान रखा जाता है. लिहाजा, यहां सुबह से ही भक्त पूजा करने पहुंचने लगे.
सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम
गौरतलब है कि शुक्रवार को रामनवमी को लेकर निकाले गए शोभायात्रा के दौरान बिहार शरीफ में भारी बवाल हुआ था. घटना के दिन से अभी तक शहर में धारा 144 लागू है. इसके साथ ही शहर में इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह से बंद है. शहर में जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि शहर में शांति का माहौल कायम रहे.
जुलूस और शोभायात्रा बैन
हालांकि, हनुमान जयंती पर जिले में किसी भी तरह का जुलूस और शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी. इसके लिए प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश जारी किया गया है. डीएम शशांक शुभंकर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सात बजे सुबह से दोपहर तीन बजे तक सभी प्रकार के दुकान खुली रहेंगी. गौरतलब है कि दोपहर तीन बजे के बाद धारा 144 को लेकर पुलिस की गाड़ी सड़क पर दौड़ने लगती है.
अभी बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज
डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अब भी शहर में अगले आदेश तक सभी कॉलेज, कोचिंग, शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. आपको बता दें कि डीएम और एसपी प्रतिदिन हालात का जायजा लेने के लिए शहर का भ्रमण करने निकलते हैं.
आरोपियों की धरपकड़ तेज
वहीं, घटना के बाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. शहर के लेहरी थाना, बिहार थाना और सोहसराय थाना में उपद्रवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही कई उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है. वहीं इस घटना के बाद एसआईटी की टीम भी गठित की गई, जो आरोपियों को पकड़ने के लिए जिले के साथ-साथ बिहार से बाहर भी छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Violence: अमित शाह के बयान पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- 'लोगों को सीधा करना...'