(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Happy Holi 2023 Wishes: दोस्तों या रिश्तेदारों को भोजपुरी में करें होली विश, यहां देखें रोचक शायरी और कोट्स
Happy Holi 2023 Wishes Messages in Bhojpuri: देश भर में आठ मार्च को होली मनाई जाएगी.होली विश करने के लिए लोग तरह-तरह की शायरियां और कोट्स ढूंढते हैं और रिश्तेदारों, दोस्तों को मैसेज भेजते हैं.
पटना: होली में अभी दो दिन बाकी हैं. बिहार समेत देश भर में आठ मार्च को होली है. अभी से ही सबके ऊपर होली का खुमार चढ़ चुका है. होली के दिन सभी लोग दोस्त, मित्र, बंधु परिवार, रिश्तेदार होली की बधाइयां देते हैं. सोशल मीडिया के जमाने में लोग व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य तरीकों से लोगों को विश करते हैं.
आज हम आपके करीबियों को भोजपुरी में विश करने के लिए कुछ शायरियां बताएंगे जिनके जरिए आप उनको विश कर सकते हैं. होली पर भोजपुरी शायरी और कोट्स से विश करके अपनी खुशी दोगुनी कर सकते हैं:-
1.दिल में प्यार बा यही होली के त्यौहार बा
2.अइसे मनावेबा होली के त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार ही प्यार
3.फाल्गुन का त्यौहार बा
खूब मस्ती का अंबार बा
भाभी संग खेलिया खूब मस्ती मेंं
भांग का खुमार बा
होली आ जोगी सारारारारारा...
4.सपना के दूण्या बा, औरी अपन के प्यार
गाल पे गुराल औरी पानी के बौछार
होली का गुलाल बा, रंगों की बहार बा,
गुजिया की मिठास बा, एक बात खास बा,
सबके दिल में प्यार बा, यही होली का त्योहार बा
भाभी को होली विश करने के लिए कोट्स
5.असो के होली होली न
भौजाई के सांगे ललकार होई
असो के होली होली न
शरूआन के सांगे ललकार होई
चाहे तोहके रंग केहू लगाई
लेकिन हमर कलर सबसे चटकार होई
होली में सब भूल कर एक दूसरे को गले लगा लेते
इन सभी शायरियों के साथ आप अपनों को होली का मुबारकबाद दे सकते हैं. आपसे दूर बाहर के प्रदेशों में जो रहते हैं उनके लिए मैसेज और फोन ही एक माध्यम होता है जिससे आप उन्हें बधाइयां दे सकते हैं. होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग सब कुछ भूल कर एक दूसरे को गले लगा लेते हैं. होली रंगों का त्योहार है इसलिए लोग एक दूसरे को रंग लगाकर पुराने वाद विवाद भी खत्म कर देते हैं.
यह भी पढ़ें- Holika Dahan 2023 in Bihar: होलिका दहन आज या कल? 8 मार्च को होगी होली, जानिए क्या कहते हैं पंडित जी