पटनाः नए वर्ष 2022 (New Year 2022) का आगमन हो चुका है. देश-दुनिया में एक तरफ कोरोना के बावजूद अलग-अलग तरीके से जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर लगातार लोगों से जागरूक होकर इससे बचाव के लिए जारी गाइडलाइन के पालन की अपील की जा रही है. इधर, नव वर्ष के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत तमाम नेताओं ने अलग-अलग तरीके से नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा- “नए वर्ष 2022 की बधाई एवं शुभकामनाएं. आशा है कि वर्ष 2022 सुख, शान्ति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा. बिहार के गौरव को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ प्रदेश की विकास यात्रा में सहयात्री बनने का आह्वान करता हूं.”
जीतन राम मांझी ने लिखा- जय भीम
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा- “साल का पहला ट्वीट – जय भीम.” वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा- “सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर. नव वर्ष की बधाई. नव वर्ष पर सबके जीवन में खुशहाली आए. देश और राज्य तरक्की करे. सबकी दुख, दर्द और चिंताएं दूर हों यही हम लोगों की कामना है. सभी नौजवान, बुजुर्ग, महिलाएं और बहनें मिलकर एक साथ रहें.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मुख्यमंत्री को पसंद है चाय और भूंजा, ‘बाबा का ढाबा’ देख खुद को नहीं रोक पाए CM नीतीश, सामने आई तस्वीर
बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने लिखा- “आप सभी को नववर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम आप सभी को सुख, शांति, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें. आइए, हम सब मिलकर सकारात्मक ऊर्जा के साथ बिहार को आगे बढ़ाएं एवं राष्ट्र निर्माण में सहभागिता सुनिश्चित करें. एक भारत-श्रेष्ठ भारत के स्वप्न को साकार करें.”
डिप्टी सीएम रेणु देवी ने लिखा- “सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को अंग्रेजी नव वर्ष -2022 की हार्दिक शुभकामनाएं. नव वर्ष आप सभी के जीवन मे सुख शान्ति समृद्धि और खुशहाली लेकर आए, यही मंगलकामना करती हूं.” मंगल पांडेय ने लिखा- “समस्त देशवासियों को नव वर्ष 2022 की हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं. सतर्क और जागरूक होकर कोविड-19 के संक्रमण से अपने और अपने परिवार के बचाव के लिए जारी सभी निर्देशों का पालन करें.”
पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने लिखा- “समस्त देशवासियों को अंग्रेजी नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं. यह नव वर्ष आपके जीवन को सुख, समृद्धि से भर दे ऐसी कामना करता हूं.” आरजेडी विधायक और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने लिखा- “समस्त देशवासियों को नव वर्ष 2022 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”
यह भी पढ़ें- Bihar News: नए साल पर पटना के महावीर मंदिर में कैसे होगी एंट्री? जानें कितने बजे से होंगे दर्शन, देख लें पूरी जानकारी