Happy New Year 2022: रानी चटर्जी के ठुमके पर झूम उठा पटना, भोजपुरी और बॉलीवुड गीतों के साथ हुआ मुजरा
New Year Celebration: रानी चटर्जी ने कोरोना के दिनों को याद करते हुए कहा कि जो स्थिति आप लोगों की थी वह स्थिति मेरी थी. 2022 में ऐसा देखने को नहीं मिले यही आशा करती हूं.
पटनाः साल 2021 की विदाई और नए साल के आगमन के मौके पर पटना के होटलों में देर रात तक कार्यक्रम चलता है. कई जगहों पर डांस और खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी. ऐसे में लोगों ने जमकर आनंद उठाया. पटना के सुप्रसिद्ध मौर्या होटल सहित कई बड़े होटलों में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कई होटलों में बाहर से आए सिंगर और डांसर ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कई जगहों पर तो ठीक रात के 12 बजे केक भी काटे गए.
एग्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में सुप्रसिद्ध भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का प्रोग्राम रखा गया था जिसका लोगों ने जमकर आनंद लिया. रानी चटर्जी के डांस पर लोग थिरकते नजर आए. रानी चटर्जी ने अपने द्वारा फिल्माए गीतों पर डांस कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. भोजपुरी और बॉलीवुड गीतों पर लोग झूमते दिखे. मंच पर रानी चटर्जी ने कोरोना के दिनों को याद करते हुए कहा कि जो स्थिति आप लोगों की थी वह स्थिति मेरी थी. 2022 में ऐसा देखने को नहीं मिले यही आशा करती हूं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मुख्यमंत्री को पसंद है चाय और भूंजा, ‘बाबा का ढाबा’ देख खुद को नहीं रोक पाए CM नीतीश, सामने आई तस्वीर
नए साल पर सबके बीच दिखा उत्साह
इसके बाद 12 बजते ही लोगों में हैप्पी न्यू ईयर की गूंज सुनाई देने लगी. रानी चटर्जी ने केक काटकर नए साल की शुरुआत की. वहीं कुछ होटलों में मुजरा का कार्यक्रम भी था. यहां पुराने जमाने की तरह मुजरा दिख रहा था. वहीं, दूसरी ओर कई होटलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन होता नहीं दिखा. कई होटलों में तो काफी भीड़ देखी गई और अधिकतर लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं था. नए साल के जश्न में लोगों में कोरोना का भय नहीं दिखा. सबके बीच उत्साह था.