Happy New Year 2022: सास-बहू और नव वर्ष! पटना में राबड़ी और रेचल ने बांटे कंबल, तेजस्वी ने CM नीतीश को ऐसे दी शुभकामना
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पूरी ऊर्जा बिहार के लोगों की सेवा में लगेगी. इसके लिए हमलोगों को जो भी करना पड़ेगा वो करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री पर उन्होंने हमला भी बोला.

पटनाः नए साल 2022 के पहले दिन शनिवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) उनकी मां राबड़ी देवी (Rabri Devi) और साथ में नई नवेली पत्नी रेचल (Rachel) ने पटना में गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. इस मौके पर सास-बहू की जोड़ी कमाल की लग रही थी. इस नव वर्ष के मौके पर दोनों के चेहरे पर खुशी दिखी. मौके पर तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पूरी ऊर्जा बिहार के लोगों की सेवा में लगेगी. इसके लिए हमलोगों को जो भी करना पड़ेगा वो करेंगे. हम नीतीश कुमार को भी शुभकामनाएं देते हैं. हालांकि 15-16 सालों में आपने (पत्रकारों की तरफ इशारा करते हुए) देखा है कि सबसे अंतिम पायदान पर बिहार है. इसके लिए दोषी कौन है? 15-16 सालों से डबल इंजन की सरकार चल रही है, और जिसके मुख्यमंत्री हैं वो दोषी नहीं होगा तो कौन होगा.”
यह भी पढ़ें- Bihar News: abp की खबर के बाद नीतीश कुमार का फैसला, बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच ‘समाज सुधार अभियान’ में फेरबदल
जो वादा किया गया उसे पूरा करना चाहिएः तेजस्वी यादव
इस दौरान तेजस्वी ने शिक्षा, बेरोजगारी, कल-कारखाना को लेकर भी सवाल उठाए. तेजस्वी ने कहा- “खाद नहीं मिल रही. एक तरफ से तो एक तरफ सुखाड़ से लोग परेशान हैं. महंगाई चरम सीमा पर है. 19 लाख का वादा किया था कम से कम इस साल तो दे देना चाहिए था. पेट्रोल-डीजल सौ के पार हो गया है. 40 में 39 सांसद जो हैं वो उनके हैं. आज के दिन राजनीति नहीं करनी चाहिए लेकिन याद रखना चाहिए कि जो हमने वादा किया उसे पूरा करें.”
यह भी पढ़ें- Vaishno Devi Stampede: वैष्णो देवी में हुए हादसे के बाद नित्यानंद राय की पहली प्रतिक्रिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

