पटना: बिहार की राजधानी पटना में नए साल (New Year 2023) का जश्न लोगों ने खूब धूमधाम से मनाया. रात के 12 बजते ही लोगों ने केक कटिंग की और जोर शोर से हैप्पी न्यू ईयर की एक दूसरे को बधाई दी. आधी रात से ही पटना के होटलों, रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट में न्यू ईयर 2023 (New Year Eve ) को लेकर कई सारे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. डीजे, डांस और आतिशबाजी की बीच लोगों ने नए साल का वेलकम किया है.


आतिशबाजी के साथ नए साल का आगाज


नए साल को लेकर रेस्टोरेंट, होटल और क्लब में म्यूजिकल नाईट और डांस ग्रुप का आयोजन किया गया था. इसके साथ ही टेस्टी खाना और शोर शराबे के बीच लोगों ने भरपूर आनंद लिया. पटना में लोगों में पहले से ही नए साल का काफी क्रेज था. डीजे नाइट की प्लानिंग और खूबसूरत ड्रेस थीम के साथ युवाओं ने जमकर जलवा बिखेरा. पटना के होटल मौर्य से लेकर, एवीआर, गार्गी ग्रैंड में नए साल का जमकर जश्न मनाया गया. यहां म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया था. तरह तरह के स्टार्स ने परफॉर्म किया और लोगों का काफी मनोरंजन किया.


युवाओं ने बांधा समा


पार्टियों में हर आयु वर्ग के लोग मौजूद थे. हालांकि युवाओं का तादाद सबसे ज्यादा था. देखा जाए तो नए साल का जश्न युवाओं के लिए ही होता है. वह डांस, धमाका और आतिशबाजी के साथ नए साल का जश्न मनाते हैं. लड़के लड़कियों ने डीजे पर समा बांधा और मनोरंजन करते नजर आए.  होटल मौर्या में  कोलकाता से चुनिंदा डांसर सिंगर ने अपनी कला पेश की. लोगों का खास मनोरंजन किया. इसके अलावा  यहां बच्चों के गेम की भी व्यवस्था थी. नया साल लोगों के लिए काफी सारी उम्मीदें लेकर आया है. जश्न में डूबे लोगों ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.


यह भी पढ़ें- Happy New Year 2023 Wishes: नए साल पर CM नीतीश, तेजस्वी समेत इन नेताओं ने किया विश, पढ़ें सबके संदेश