Republic Day 2025: आज देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडोत्तोलन किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश के अन्य मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद हैं. 20 कंपनियों की परेड निकाली जा रही है. जिसकी राज्यपाल सलामी ले रहे हैं. वहीं कार्यक्रम के दौरान 15 झाकियां भी निकाली जाएगी. गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 


गांधी मैदान के गेट नंबर 4, 5,6, और 7 से आम लोगों की एंट्री की व्यवस्था की गई है. जबकि गेट नंबर आठ को झांकियों के लिए रिजर्व किया गया है. मीडिया की एंट्री के लिए 9 नंबर गेट निर्धारित किया गया है. वहीं 10 नंबर गेट से वीआईपी लोगों की एंट्री हो रही है. कार्यक्रम के दौरान निगरानी के लिए सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की जा रही है. गांधी मैदान में 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिसके जरिए अंदर व बाहर आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. गांधी मैदान और आसपास में 20 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके अलावा यहां 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियं की ड्यूटी लगाई गई है. गांधी मैदान के आसपास 4 एंबुलेंस के साथ डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टॉफ भी तैनात किया गया है. कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी हो रहा है.



ट्रैफिक रूट में किए गए बदलाव
गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए हैं. कार्यक्रम खत्म होने तक गांधी मैदान के चारों तरफ वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है. कार्यक्रम खत्म होने तक न्यू डाकबंगला से एसपी रोड में वाहनों की एंट्री बंद की गई है. इसके अलावा डाकबंगला चौराहे से गांधी मैदान चिल्ड्रन पार्क तक कार्यक्रम खत्म होने तक एंट्री बंद है. कोतवाली टी से पुलिस लाइन तब पूर्व की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम खत्म होने तक बंद रहेंगे.


यह भी पढ़ें: ‘सुशासन के राज में अपराधियों के...’, RJD सांसद मीसा भारती का नीतीश सरकार पर निशाना