Gaya News: हार्डकोर नक्सली बढ़न भुइयां ऐसे चढ़ा हत्थे, पुलिस, CRPF और STF ने घर से किया गिरफ्तार
Gaya Security Forces Joint Anti Naxalite Operation: हार्डकोर नक्सली बढ़न भुइयां 2004 से ही भाकपा माओवादी नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्य था. लगातार ठिकाना बदलता था.
गया: हार्डकोर नक्सली बढ़न भुइयां को गया पुलिस (Gaya Police), सीआरपीए 159 और एसटीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान उसके घर से सोमवार (27 मार्च) को गिरफ्तार कर लिया. सुरक्षाबलों ने उसे गया के अति नक्सल प्रभावित प्रखंड डुमरिया के तारचुआं (Tarchuan) गांव से गिरफ्तार किया. हार्डकोर नक्सली बढ़न भुइयां (Badhan Bhuiyan ) 2004 से ही भाकपा माओवादी नक्सली संगठन (CPI Maoist Naxalite Organization) में सक्रिय सदस्य था.
बढ़न भुइयां पर वर्ष 2018 में छकरबंधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तारचुयां गांव के नजदीक सुरक्षाबलों पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. इस मामले में छकरबंधा थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज है. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था.
सुरक्षाबलों छेड़ रखा है विशेष अभियान
इसी बीच फरार हार्डकोर नक्सली बढ़न भुइयां को अपने गांव में देखे जाने की सूचना पर गया पुलिस, सीआरपीएफ 159, एसटीएफ, एएसपी के संयुक्त टीम का गठन कर गांव की घेराबंदी कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान अपने घर से हार्डकोर नक्सली बढ़न भुइयां को गिरफ्तार किया गया. इस सफलता पर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया पुलिस ने नक्सलियों से सम्बन्धित वारदातों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रही है. विशेष अभियान के तहत हार्डकोर नक्सली बढ़न भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अब इसका गया, औरंगाबाद और झारखंड में नक्सली वारदातों में संलिप्तता का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
गिरफ्तारी सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता है
गौरतलब है कि बिहार का यह इलाका झारखंड की बॉर्डर से मिला हुआ है. लिहाजा, जब भी सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जाता है तो ये लोग भागकर झारखंड चले जाते हैं, जिसकी वजह से अकसर सुरक्षाबलों का ऑपरेशन नाकाम साबित हो जाता है. ऐसे में इस नक्सली का गिरफ्तार होना सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता है.
ये भी पढ़ें- Gaya Blast: गया के इमामगंज में अराजक तत्वों ने घर पर फेंके 2 देसी बम, 6 जिंदा बरामद, ब्लास्ट से सहम उठे लोग