पटना: बीते दिनों शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं में शामिल हरि भूषण बचौल (Hari Bhushan Bachol) और मुख्यमंत्री नीतीश (Nitish Kumar) का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें सीएम बचौल की पीठ थपथपाकर मुस्कुराते हुए उनसे कुछ कह रहे थे. वो क्या कह रहे थे ये उस वक्त स्पष्ट नहीं हो पाया था, लेकिन अब बीजेपी नेता बचौल ने खुद बताया है कि नीतीश कुमार उनके कान में क्या कह रहे थे और दोनों किस बात पर मुस्कुरा रहे थे. हरि भूषण बचौल ने कहा कि परसों के अपने छवि को बदलने के लिए बस नीतीश कुमार का ये मायावी रूप था. जो वो दिखा रहे थे.


नीतीश कुमार का मायावी रूप


बचौल ने शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार केवल अपनी छवि को बदलने के लिए मायावी रूप धारण किए थे. उन्होंने कहा कि जब सीएम ने पीठ थपथपाकर मुस्कुराकर कुछ कह रहे थे तो हमने कहा कि एक महान नेता का ऐसा हश्र और इतना बड़ा पतन शायद आज तक कहीं नहीं हुआ है. बता दें कि 15 दिसंबर गुरुवार को शीतकालीन सत्र के लिए सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी नेता बाहर नीतीश कुमार हाय हाय और मुर्दाबाद जैसे नारे लगा रहे थे. इसी दौरान मुख्यमंत्री पहुंचे और अपनी कार से उतरे. इसके बाद उन्होंने प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं का मुस्कुराकर सामना किया. तभि आखिर में खड़े बचौल को देख कर उनकी पीठ थपथपाई और कुछ बोलने लगे. ये वीडियो तभी वायरल हो गया था. इसी पर बचौल ने मुख्यमंत्री को मायावी रूप वाले नेता बताया है.


जहरीली शराब से मौत के मुद्दे पर सरकार का है घेराव


बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी विपक्ष हो गई है. अब वह विभिन्न मुद्दों पर बिहार सरकार को घेरती नजर आती है. कुछ महीने पहले तक उनकी ही सरकार बिहार में थी. फिलहाल विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है. बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों पर बीजेपी लगातार आक्रामक है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लगभग सभी नेता इस्तीफे की मांग भी कर चुके हैं. 


यह भी पढ़ें- VIDEO: सदन के बाहर हंगामे के बीच मुस्कुराते CM नीतीश, BJP विधायक बचौल की पीठ थपथपाकर बोले- बहुत खूब...