पटना: बिहार की राजधानी पटना में शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. गुरुवार को भी बीजेपी ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया. छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर बिहार सरकार का घेराव किया है. बीजेपी विधायक हरि भूषण बचौल (Haribhushan Thakur Bachol) ने इस मामले में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और बिहार सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि छपरा में शराब के जरिए दलितों का नरसंहार किया गया है. जहरीली शराब पिलाकर दलितों को मारा गया है. करीब 100 लोग मरे हैं. सरकार मृतकों की संख्या कम करके बता रही है. असली आंकड़ा छुपा रही है.
सरकार दे रही शराब माफियाओं को संरक्षण
बचौल ने आगे कहा कि सरकार शराब माफियाओं को संरक्षण दे रही है. पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से छपरा में यह घटना हुई है. नीतीश कुमार को मृतक के परिजनों से मिलना चाहिए और सदन में इस मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए. इसके बाद ही बीजेपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चलने देगी. सदन से लेकर सड़क तक हम लोग लड़ाई लड़ेंगे. मृतक के परिजनों को मुआवजा और न्याय दिलाकर रहेंगे. प्रशासन के लोग मृतक के परिजनों को धमका रहे हैं कि यह मत कहो कि जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं वरना मुआवजा नहीं दिया जाएगा. मृतक के परिजनों पर अत्याचार किया जा रहा है.
नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग
आगे कहा कि बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को छपरा का दौरा करेगा और मृतक के परिजनों से मुलाकात करेगा. बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. छपरा जहरीली शराब कांड पर बीजेपी नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बिहार को तबाह कर के रख दिया है. बता दें कि शराबबंदी वाले बिहार में छपरा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 34 हो गई है. मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. कई लोग गंभीर रूप से बीमार हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Suicide Case: रोहतास में पति-पत्नी का मिला शव, परिजन बोले- आपसी विवाद में की खुदकुशी