पटनाः हरतालिका तीज (Hartalika Teej) पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. यह पर्व सुहागिन स्त्रियों को समर्पित है जिसे आज वह अपने पति क लिए करेंगी. इस व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना गया है. इस व्रत में अन्न और जल का त्याग किया जाता है, इसीलिए इस व्रत निर्जला व्रत भी कहते हैं. तीज पर सुहागिन स्त्रियां मेहंदी भी लगाती हैं. इसी क्रम में बुधवार को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी और उनके परिवार की ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली सदस्य रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) ने भी हाथों में मेहंदी वाली तस्वीरों को शेयर किया है.
रोहिणी आचार्या ने हाथों में मेहंदी लगाने के साथ कई नाम भी लिखवाए हैं. अयाना, समरेश, कुका आदि. सारे नाम को उनकी हथेलियों पर पढ़े जा सकते हैं. बता दें कि बुधवार को ही लालू यादव के नाती का जन्मदिन भी था जिसे दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर मनाया गया. इस दौरान लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने भी एक साथ तस्वीरें खिंचवाईं. काफी दिनों के बाद लालू यादव के चेहरे पर एक अच्छी स्माइल दिख रही थी.
मीसा भारती के बेटे अधिराज का था पांचवां जन्मदिन
दरअसल, मीसा भारती (Misa Bharti) के बेटे अधिराज का पांचवां जन्मदिन था और यह पहला मौका था जब अधिराज के नाना उसके जन्मदिन के मौके पर उसके साथ थे. बुधवार को ही रोहिणी आचार्या ने पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी से फोन पर वीडियो कॉल से बात भी की, उसकी तस्वीरें भी उन्होंने ट्विटर पर शेयर कीं. बता दें कि रोहिणी आचार्या ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं. आरजेडी (RJD) या लालू परिवार (Lalu Family) पर टिप्पणी करने वालों को तुरंत वह जवाब देती हैं.
यह भी पढ़ें-
Bihar News: गोपालगंज में अलर्ट, बैकुंठपुर पहुंची राज्यस्तरीय जांच टीम, 59 बच्चों का लिया सैंपल
लापरवाही पड़ी भारी: मिनरल वाटर समझ कर थिनर गटक गया दो साल का बच्चा, पेट दर्द से हालत हुई खराब