आरा: पटना-बक्सर फोरलेन के कुल्हड़िया स्थित टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक कर्मी को चोरी का आरोप लगाकर टोल कंपनी के हरियाणा के बाउंसरों (Bouncer) ने बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस पिटाई में वह अधमरा हो गया, जिसके बाद वह गोंडा वापस चला गया. गोंडा में इलाज के दौरान उसकी मौत (Arrah News) हो गई. इस घटना से संबंधित एक वीडियो रविवार से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पिटाई करने वाले 50 रुपये की चोरी का आरोप लगा रहे हैं. वह पैसे उन्हें वापस कर देता है, जिसके बाद उसे यहां से निकाल दिया जाता है. मामले की जांच की जा रही है.
पिटाई का वीडियो वायरल
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कटरा बाजार थाने के मनिकापुर निवासी सूर्य नारायण सिंह का 34 वर्षीय पुत्र बलवंत सिंह पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग के कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर सुपरवाइजर की नौकरी करता था. इस बीच शुक्रवार को उस पर टोल के पैसों की चोरी का आरोप लगाते हुए कंपनी के बाउंसरों ने उसे पकड़कर टोल प्लाजा के कार्यालय पर जमकर पिटाई कर दी. लोगों की भीड़ जुटते देख कंपनी के बाउंसर उसे पास ही के एक होटल के कमरे पर ले गए, जहां उस कंपनी का मैनेजर रहता था. वायरल वीडियो में सुपरवाइजर के साथ मारपीट कर रहे कंपनी के बाउंसरो की तस्वीर उसी होटल के छत की बताई जा रही है.
बृजभूषण सिंह का करता था समर्थन
स्थानीय लोगों में यह भी चर्चा है कि हरियाणा के बाउंसरों ने बलवंत की इसलिए चोरी का आरोप लगाकर पिटाई कर दी कि वह कथित तौर पर राष्ट्रीय कुश्ती संघ और यूपी के सांसद बृजभूषण सिंह का समर्थन करता था. वहीं, मारपीट के बाद बलवंत को गोंडा जाने वाली ट्रेन में फेंक दिया गया. बुरी तरह जख्मी अवस्था में वह किसी तरह गोंडा पंहुचा, जहां इसकी सूचना वहां के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी को मिली. इसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गई.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी
बलवंत की मौत की सूचना मिलते ही कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया. हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के सभी कर्मी वहां से भाग गए. वहीं, इस मामले को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यम एक वीडियो प्राप्त हुआ है. इस संबंध में गोंडा पुलिस ने भी संपर्क किया था. गोंडा के रहने वाले बलवंत सिंह कोईलवर थाना अंतर्गत कुलड़िया टोल प्लाजा पर स्टाफ के रूप में काम करता था. वीडियो में चार-पांच लड़के बलवंत की पिटाई कर रहे हैं. इस घटना के बाद उसकी मौत हो गई है. मृत्यु का कारण अभी तक स्पस्ट नहीं हो पाया है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई करेंगे. घटना के बाद पुलिस द्वारा टोल पर छापेमारी की गई थी लेकिन वहां टोल का मैनेजर और अन्य कर्मचारी नहीं मिले. वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया है.