एक्सप्लोरर
Bochahan By-Election: BJP से उठ गया है सवर्ण वोटरों का भरोसा! बोचहां में हार के बाद उठ रहे सवाल, विवेक ठाकुर ने कही ये बात
विवेक ठाकुर ने कहा कि पहले भी उपचुनावों में भूमिहार समेत सवर्ण वोट आरजेडी को मिलता रहा है लेकिन जब मुख्य चुनाव होता है (विधानसभा-लोकसभा) तो सवर्ण समेत हर समुदाय का वोट एनडीए के पास ही रहता है.
![Bochahan By-Election: BJP से उठ गया है सवर्ण वोटरों का भरोसा! बोचहां में हार के बाद उठ रहे सवाल, विवेक ठाकुर ने कही ये बात Has the trust of the upper caste voters lost from the BJP? Rajya Sabha MP Vivek Thakur gave the answer, read ann Bochahan By-Election: BJP से उठ गया है सवर्ण वोटरों का भरोसा! बोचहां में हार के बाद उठ रहे सवाल, विवेक ठाकुर ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/faadc7e9f0284cd321304c5088cdbf24_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय जनता पार्टी का झंडा
पटना: प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा सीट पर आरजेडी (RJD) उम्मीदवार अमर पासवान (Amar Paswan) ने भारी मतों से जीत हासिल की है. अमर ने बीजेपी (BJP) उम्मीदवार बेबी कुमारी (Baby Kumari) और वीआईपी (VIP) उम्मीदवार डॉ. गीता को मात देकर अपने पिता की सीट बचाई है. इधर, चुनाव में हार के बाद बीजेपी नेता तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी क्रम में बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि बीजेपी जीतती है, तब भी समीक्षा करती और हारती है, तब भी समीक्षा करती है.
राज्यसभा सांसद ने कहा, " बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी क्यों हारी, इस पर मंथन होगा. हार के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी. हो सकता है बीजेपी का जो प्रत्याशी थीं, उनको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी हो. पार्टी के प्रमुख नेता बैठेंगे और नतीजे पर मंथन करेंगे."
सभी को साथ लेकर चलती है बीजेपी
भूमिहार समुदाय से आने वाले विवेक ठाकुर ने कहा कि पहले भी उपचुनावों में भूमिहार समेत सवर्ण वोट आरजेडी को मिलता रहा है लेकिन जब मुख्य चुनाव होता है (विधानसभा-लोकसभा) तो सवर्ण समेत हर समुदाय का वोट एनडीए के पास ही रहता है. बीजेपी सिर्फ सवर्ण ही नहीं सभी को साथ लेकर चलती है.
एमएलसी चुनाव में आरजेडी के तीन भूमिहार उम्मीदवार जीत गए, इसका मतलब ये थोड़ी की भूमिहार आरजेडी के साथ हो गया. एमएलसी चुनाव में एक लाख के आस पास वोटर थे. खर्च की कोई सीमा तय नहीं है. इसलिए एमएलसी चुनाव या एक सीट पर हुए अभी के विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से यह नहीं कहा जा सकता कि सवर्ण खासकर भूमिहार बीजेपी से नाराज है. अगर नाराज होगा तो पार्टी मंथन करेगी कि भूमिहार क्यों नाराज है.
36 हजार से भी अधिक वोटों से ही मात
बता दें भूमिहार बहुल वाले बोचहां में मिली बड़ी जीत पर आरजेडी ने कहा है कि आज साबित हो गया की आरजेडी A to Z की पार्टी है. तेजस्वी को सवर्ण से लेकर सभी समुदाय का समर्थन प्राप्त है. बोचहां में आरजेडी, बीजेपी, वीआईपी के बीच मुख्य लड़ाई थी. बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को आरजेडी के अमर पासवान ने 36,653 वोटों से शिकस्त दी है. आरजेडी के अमर पासवान को 82,562 वोट मिले. बीजेपी की बेबी कुमारी को 45,909 वोट मिले.
वीआईपी की गीता कुमारी को 29,279 वोट मिले. वीआईपी ने जो इतने वोट पाए है उसके कारण बीजेपी की कहीं न कहीं बड़ी हार हुई. विधान परिषद चुनाव में आरजेडी के तीन भूमिहार उम्मीदवार जीते व बोचहां भूमिहार बहुल इलाका है. वहां भी आरजेडी जीत गई. ऐसे में सवाल उठ रहा की क्या बीजेपी का कोर वोट बैंक भूमिहार अब आरजेडी की तरफ चला गया?
यह भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)