पटना: प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा सीट पर आरजेडी (RJD) उम्मीदवार अमर पासवान (Amar Paswan) ने भारी मतों से जीत हासिल की है. अमर ने बीजेपी (BJP) उम्मीदवार बेबी कुमारी (Baby Kumari) और वीआईपी (VIP) उम्मीदवार डॉ. गीता को मात देकर अपने पिता की सीट बचाई है. इधर, चुनाव में हार के बाद बीजेपी नेता तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी क्रम में बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि बीजेपी जीतती है, तब भी समीक्षा करती और हारती है, तब भी समीक्षा करती है.

 

राज्यसभा सांसद ने कहा, " बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी क्यों हारी, इस पर मंथन होगा. हार के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी. हो सकता है बीजेपी का जो प्रत्याशी थीं, उनको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी हो. पार्टी के प्रमुख नेता बैठेंगे और नतीजे पर मंथन करेंगे."

 

सभी को साथ लेकर चलती है बीजेपी

 

भूमिहार समुदाय से आने वाले विवेक ठाकुर ने कहा कि पहले भी उपचुनावों में भूमिहार समेत सवर्ण वोट आरजेडी को मिलता रहा है लेकिन जब मुख्य चुनाव होता है (विधानसभा-लोकसभा) तो सवर्ण समेत हर समुदाय का वोट एनडीए के पास ही रहता है. बीजेपी सिर्फ सवर्ण ही नहीं सभी को साथ लेकर चलती है.

 

एमएलसी चुनाव में आरजेडी के तीन भूमिहार उम्मीदवार जीत गए, इसका मतलब ये थोड़ी की भूमिहार आरजेडी के साथ हो गया. एमएलसी चुनाव में एक लाख के आस पास वोटर थे. खर्च की कोई सीमा तय नहीं है. इसलिए एमएलसी चुनाव या एक सीट पर हुए अभी के विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से यह नहीं कहा जा सकता कि सवर्ण खासकर भूमिहार बीजेपी से नाराज है. अगर नाराज होगा तो पार्टी मंथन करेगी कि भूमिहार क्यों नाराज है. 

 

36 हजार से भी अधिक वोटों से ही मात

 

बता दें भूमिहार बहुल वाले बोचहां में मिली बड़ी जीत पर आरजेडी ने कहा है कि आज साबित हो गया की आरजेडी A to Z की पार्टी है. तेजस्वी को सवर्ण से लेकर सभी समुदाय का समर्थन प्राप्त है. बोचहां में आरजेडी, बीजेपी, वीआईपी के बीच मुख्य लड़ाई थी. बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को आरजेडी के अमर पासवान ने 36,653 वोटों से शिकस्त दी है. आरजेडी के अमर पासवान को 82,562 वोट मिले. बीजेपी की बेबी कुमारी को 45,909 वोट मिले.

 

वीआईपी की गीता कुमारी को 29,279 वोट मिले. वीआईपी ने जो इतने वोट पाए है उसके कारण बीजेपी की कहीं न कहीं बड़ी हार हुई. विधान परिषद चुनाव में आरजेडी के तीन भूमिहार उम्मीदवार जीते व बोचहां भूमिहार बहुल इलाका है. वहां भी आरजेडी जीत गई. ऐसे में सवाल उठ रहा की क्या बीजेपी का कोर वोट बैंक भूमिहार अब आरजेडी की तरफ चला गया? 

 

यह भी पढ़ें -