पटना: जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने शनिवार को देश में बेटियों से हो रही जबरदस्ती के खिलाफ जंजीर व काला कपड़ा पहनकर और आंखों पर पट्टी बांधकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. उन्होंने उच्च न्यायालय की निगरानी में  हाथरस कांड की जांच की मांग की.


पप्पू यादव ने हाथरस की घटना के लिए योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने हाथरस मामले में प्रधानमंत्री मोदी से राजधर्म का पालन करते हुए योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार बलात्कारियों और गुंडों को बचा रही है और उत्तर प्रदेश में दलितों की आजादी छीनी जा रही है.


जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि हाथरस की घटना के खिलाफ पूरा देश सड़कों पर है और यह लड़ाई आर-पार की होगी. पीडीए इसके लिए संघर्ष करता रहेगा. आगामी चुनाव में महिलाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी. महिलाओं पर नजर उठाने वालों की जगह जेल होगी.


पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश सरकार भी महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल रही है और बिहार में भी बेटियां दहशत में जी रही हैं. उन्होंने भभुआ, बक्सर और गया में बेटियों से की गई जबरदस्ती मामलों की स्पीडी ट्रायल की मांग की. उन्होंने कहा कि जेडीयू-बीजेपी और महागठबंधन को सत्ता की चिंता है.


यादव और उनके कार्यकर्ताओं ने हाथों में ‘जुर्म मत करो-जुर्म मत सहो’, ‘दलितों पर जुल्म बंद करो’ और ‘योगी सरकार शर्म करो’ जैसे नारे लिखी तख्तियां ले रखी थीं. इस मौके पर जाप महासचिव प्रेमचन्द सिंह, राघवेन्द्र कुशवाहा सहित कई पार्टी नेता आंखों पर पट्टी और हाथों में जंजीर लगा कर बैठे थे.


यह भी पढ़ें:


हाथरस: अधिकारियों से मुलाकात के बाद पीड़िता के परिवार ने कहा- हमें शव की तस्वीर तो दिखा देते, हम श्रद्धांजलि दे देते