बक्सर: जिले की एक छात्रा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्रा मां-पिता के लिए भोजपुरी गाना गाते हुए दिख रही है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि छात्रा सदर प्रखंड के भटवलिया गांव के एक साधारण परिवार की बच्ची है, जिसका नाम शिवानी कुमारी है. वहीं, उसके पिता का नाम गोपाल कुमार है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गाना शिवानी द्वारा अपने मध्य विद्यालय, भटवालिया में चेतना सत्र के दौरान गाया गया था.
शुरू से ही संगीत में है रुचि
इस संबंध में शिवानी के पिता ने बताया कि शिवानी शुरू से ही संगीत में रुचि रखती है. चेतना सत्र के दौरान सभी बच्चे तरह-तरह की प्रस्तुति देते हैं. ऐसे में 7वीं क्लास की छात्रा शिवानी ने उस वक्त भोजपुरी गीत गाना पसंद किया और गाया. इस दौरान उसका वीडियो बनाकर शिक्षक द्वारा फेसबुक पर डाल दिया गया, जिसके बाद शिवानी का गाना कर्जा ना कबो माई बाबू के भराई हो, खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
काफी फेमस हो गई है बच्ची
बता दें कि छात्रा का गाना वायरल होते ही, वो काफी फेमस हो गई है. लोग उसे अब फंक्शन में गाने के लिए भी बुलाने लगे हैं. साथ ही स्टूडियो द्वारा भी उसे गाने के लिए ऑफर मिलने लगा है. ऐसे में शिवानी अब पढ़ाई के साथ-साथ कुछ कमाई भी कर रही है. इस संबंध में शिक्षक ने बताया कि उसका एक और गाना है, जो उसने इस गाने से एक साल पहले गाया था, जब वो 5वीं की छात्रा थीं. वह और भी अच्छी गीत है.
शिवानी के पिता ने कही ये बात
बहरहाल, वीडियो वायरल होने के बाद संगीत इंडस्ट्री से जुड़े लोग उसे मौका दे रहे हैं. अब शिवानी का गाना स्टूडियो में भी रिकॉर्ड हो रहा है. शिवानी का सपना है कि वह गायकी की दुनिया में काफी ऊंचा मुकाम पाए और उसे उम्मीद भी है कि उसका यह सपना जरूर पूरा होगा.
शिवानी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के अंदर बचपन से ही गायकी का हुनर था, ऐसे में घर वालों ने उसे प्रोत्साहित किया. इसका नतीजा यह हुआ कि उसने गायकी की दुनिया में और बेहतर मुकाम हासिल किया. कई जगहों पर कार्यक्रम करके अब वह कमाई भी करने लगी है. शिवानी के पिता को पूरा यकीन है कि उनकी बेटी एक दिन बड़ी सिंगर बनेगी और माता-पिता, घर, गांव के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन करेगी.
यह भी पढ़ें -